हनुमान का जहाँ पल पल गुणगान है,
चढाने से सिन्दूर उनको हर काम होता है,
है भरोसा जिनको अंजनी दुलारे का,
वो करते भजन हनुमान प्यारे का।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
प्रभु मुझ पर दया करना
मैं तो आया हूँ शरण तिहारी,
तेरी प्यारी सी मनभावन मूरत
जब-जब देखूं मैं जाऊं बलिहारी।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
पहन लाल लंगोटा,
हाथ मैं है सोट,
दुश्मन का करते है नाश,
भक्तों को नहीं करते निराश।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
हनुमान तुम बिन राम है अधूरे,
करते तुम भक्तों के सपने पूरे,
माँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे,
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
जय हनुमान ज्ञान गुन सागर,
जय कपीस तिहूँ लोक उजागर,
राम दूर अतुलित बल धामा,
अंजनिपुत्र पवन सूत नामा।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
कोई और देव नहीं हनुमान जैसा दूजा,
कर लो मन से तुम हरदम बजरंगी की पूजा,,
जिस घर होता राम-नाम का जाप है,
वहां न रहता कभी जीवनभर संताप है।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
जिनको भगवान श्रीराम का वरदान है,
गदा धारी जिनकी शान है,
बजरंगी के नाम से जिनकी पहचान है,
संकट मोचन वो वीर हनुमान है।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
जला दी लंका रावण की, मैया सीता को लाए तुम,
पड़ी जब मुश्किल राम में, लक्ष्मण को बचाए तुम,
आओ अब आ भी जाओ पवन पुत्र हम तुम्हे बुलाते है,
अब तो दे दो दर्शन, भगवान ज्योति हम जलाते है।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
अर्ज सुनो मेरी, मां अंजनि के लाल
काट दो घोर दुखों का जाल,
तुम ही हो मारुति-नंदन, दुख-भंजन
करता रहूं मैं तुमको दिन रात वन्दन।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
कोई तो बात है जो खीच लाती है,
यूं ही नही तेरे दर पर भीड़ आती है,
सबकी मन्नतों को करता है पूरी हनुमत,
यूं ही नही दुनिया तेरे पास आती है।