जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,
जलाई थी लंका जिसने अपनी पूछ से,
आज जन्म दिवस है उस बलवान का,
मंगलमय हो जन्मदिवस वीर हनुमान का।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
हनुमान है नाम वैभवशाली,
हनुमान करे बेड़ा पार,
जो जपता है नाम हनुमान,
होते सब दिन उसके एक समान।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
राम का हूं भक्त मैं रूद्र का अवतार हूं,
अंजनी का लाल हूं मैं दुर्जनों का काल हूं,
साधुजन के साथ हूं मैं निर्बलो की आस हूं,
सद्गुणों का मान हूं मैं हां मैं वीर हनुमान हूं।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
हनुमान लिपट जाये राम के चरण में,
जब कष्ट हो तब हम आये आपकी शरण में,
सीने में अपने राम को छुपा रखा है,
हमने अपना पूरा जीवन आपको दे रखा है।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
सबके दुःख को दूर करे वो बजरंगबली,
देते सुख, करते सब भक्तों की भली,
राम-राम हरपल वो करते जाप है,
सकल सृष्टि के करता प्रभु आप है।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
कोई और देव नहीं हनुमान जैसा दूजा,
कर लो मन से तुम हरदम बजरंगी की पूजा,,
जिस घर होता राम-नाम का जाप है,
वहां न रहता कभी जीवनभर संताप है।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
जिनको श्रीराम का वरदान है,
गदा धारी जिनकी शान है,
बजरंगी जिनकी पहचान है,
संकट मोचन वो हनुमान है।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
हनुमानजी राम को है सबसे प्यारे,
वो तो भक्तों में सबसे है न्यारे,
पल-भर में तुमने लंका को जलाया,
श्रीराम को माता सीता से मिलाया।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
जन्म दिवस है आज राम के परम भक्त हनुमान का,
पवन पुत्र, महाबली हनुमान का,
मिल कर करो गुणगान उस महावीर बलवान का।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल,
तुमसे आँख मिलाये किसकी है मजाल,
सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल,
मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल।