अंजनी के लाल बने, महादेव का अंश बने,
मैया सीता के रक्षक बने, रामलला के भक्त बने,
हमारी अर्ज सुनो पवनसुत,
हमारे लिये तो आप कष्ट निवारण हनुमान बने।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
राम सिया के प्यारे है, माता अंजनी के लाल है ये,
राम राम है बसा रोम में दुष्टजनों के काल है ये,
सब पर कृपा अपनी बरसाते बाबा दीनदयाल है ये,
पल में संकट को है मिटाते ऐसे कृपानिधान है।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
करूं मैं विनती तुमसे बारम्बार,
कर दो प्रभु मेरा तुम बेडा पार,
महिमा तुम्हारी सब भक्त है गाते,
नंगे पग तेरे दर पर सब आते।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
हे प्रभु तेरा रंग निराला
कैसरिया सोहे अंजनी के लाला,
कौशल तुम्हें करत प्रणाम
हे वीर बजरंग बली हनुमान।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
जय हनुमान ज्ञान गुन सागर,
जय कपीस तिहूँ लोक उजागर,
राम दूर अतुलित बल धामा,
अंजनिपुत्र पवन सूत नामा।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
हनुमान तुम बिन राम है अधूरे,
करते तुम भक्तों के सपने पूरे,
माँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे,
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
अर्ज सुनो मेरी, मां अंजनि के लाल
काट दो घोर दुखों का जाल,
तुम ही हो मारुति-नंदन, दुख-भंजन
करता रहूं मैं तुमको दिन रात वन्दन।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
राम का हूं भक्त मैं रूद्र का अवतार हूं,
अंजनी का लाल हूं मैं दुर्जनों का काल हूं,
साधुजन के साथ हूं मैं निर्बलो की आस हूं,
सद्गुणों का मान हूं मैं हां मैं वीर हनुमान हूं।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
हे संकटमोचन तेरी पूजा से
हर बिगड़ा काम बन जाता है,
दर पर तेरे आते ही
भक्तों का अज्ञान दूर होता है।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है,
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,
राम जी के चरणों में ध्यान होता है,
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है।