Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Hanuman Jayanti Wishes Images in English, Hindi, Marathi Happy Hanuman Jayanti 2023 Wishes Images in Hindi - हनुमान जयंती की शुभकामनाएं

जय हनुमान ज्ञान गुन सागर जय कपीस तिहूँ लोक उजागर

जय हनुमान ज्ञान गुन सागर जय कपीस तिहूँ लोक उजागरजय हनुमान ज्ञान गुन सागर,
जय कपीस तिहूँ लोक उजागर,
राम दूर अतुलित बल धामा,
अंजनिपुत्र पवन सूत नामा।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

अर्ज सुनो मेरी मां अंजनि के लालअर्ज सुनो मेरी, मां अंजनि के लाल
काट दो घोर दुखों का जाल,
तुम ही हो मारुति-नंदन, दुख-भंजन
करता रहूं मैं तुमको दिन रात वन्दन।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

जोड़े हाथ हम खड़े है बन कर भिखारीजोड़े हाथ हम खड़े है बन कर भिखारी,
करो करुणा बजरंगी आए शरण तिहारी,
तुमको सब कहते बाबा संकटमोचन,
क्यूंकि तुम हो बजरंगी दुखभंजन।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

अंजनी के लाल मैं पानी तुम हो चन्दन हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजनअंजनी के लाल, मैं पानी तुम हो चन्दन,
हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजन,
इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते है,
नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते है।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

आया जन्म दिवस श्रीराम भक्त वीर हनुमान काआया जन्म दिवस श्रीराम भक्त वीर हनुमान का,
माता अंजनी के लाल का पवन पुत्र हनुमान का,
सब मिलकर बोलो जयकार वीर हनुमान का,
सबको बधाई हो जन्म दिवस राम भक्त श्री हनुमान का।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

जन्म दिवस है आज राम के परम भक्त हनुमान काजन्म दिवस है आज राम के परम भक्त हनुमान का,
पवन पुत्र, महाबली हनुमान का,
मिल कर करो गुणगान उस महावीर बलवान का।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसालहे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल,
तुमसे आँख मिलाये किसकी है मजाल,
सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल,
मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

जला दी लंका रावण की मैया सीता को लाए तुमजला दी लंका रावण की, मैया सीता को लाए तुम,
पड़ी जब मुश्किल राम में, लक्ष्मण को बचाए तुम,
आओ अब आ भी जाओ पवन पुत्र हम तुम्हे बुलाते है,
अब तो दे दो दर्शन, भगवान ज्योति हम जलाते है।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

करो कृपा मुझ पर है हनुमानकरो कृपा मुझ पर है हनुमान
जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम,
जग में सब तेरे ही गुण गाते है
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते है।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

हनुमान तुम बिन राम है अधूरे करते तुम भक्तों के सपने पूरेहनुमान तुम बिन राम है अधूरे
करते तुम भक्तों के सपने पूरे,
मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

अंजनी के लाल का पवन पुत्र हनुमान का सबको शुभ हो जन्मदिवस भगवान काअंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का,
सबको शुभ हो जन्मदिवस भगवान का।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

निराश मन में आशा तुम जागते होनिराश मन में आशा तुम जागते हो,
राम जी के नाम को सबको सुनाते हो,
पर्वत जैसी निश्चलता है अंदर तुम्हारे,
नर्म धूप की कोमलता है अंदर तुम्हारे।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

जन्म दिवस राम भक्त हनुमान काजन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,
जलाई थी लंका जिसने अपनी पूछ से,
आज जन्म दिवस है उस बलवान का,
मंगलमय हो जन्मदिवस वीर हनुमान का।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

बजरंग जिनका नाम है सत्संग जिनका काम हैबजरंग जिनका नाम है
सत्संग जिनका काम है,
ऐसे हनमंत लाल को
मेरा बारम्बार प्रणाम है।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

कोई तो बात है जो खीच लाती हैकोई तो बात है जो खीच लाती है,
यूं ही नही तेरे दर पर भीड़ आती है,
सबकी मन्नतों को करता है पूरी हनुमत,
यूं ही नही दुनिया तेरे पास आती है।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

जनम दिवस है आज राम भक्त हनुमान काजनम दिवस है आज राम भक्त हनुमान का,
पवन पुत्र, बजरंग बली भगवान का,
मिल कर करो गुणगान उस बलवान का।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

जय हनुमान ज्ञान गुण सागर जय कपि तिहु लोक उजागरजय हनुमान ज्ञान गुण सागर
जय कपि तिहु लोक उजागर,
अंजनी पुत्र अतुलित बल धामा
अंजनी पुत्र पवन सूत नामा।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

सदा पूरी तुम मेरी हर इक आस करनासदा पूरी तुम मेरी हर इक आस करना,
हनुमान बाबा मुझे न निराश करना,
तेरी भक्ति से आत्मा को मिलता आराम है,
सबसे बड़ा मन्त्र जय हनुमान जय श्री राम है।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी सुन लो अर्ज अब तो दाता मेरीभीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी
सुन लो अर्ज अब तो दाता मेरी,
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो
पूरी कर दो तुम कामना मेरी।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगीभीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी
सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी,
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो
पूरी कर दो तुम कामना मेरी।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

लाल रंग है तन में श्रीराम बसे उनके मन मेंलाल रंग है तन में,
श्रीराम बसे उनके मन में,
प्रेम गीत गए जो राम नाम का,
जो झुके राम के चरण में,
वो हनुमान है मेरे मन में।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!


Categories