जोड़े हाथ हम खड़े है बन कर भिखारी,
करो करुणा बजरंगी आए शरण तिहारी,
तुमको सब कहते बाबा संकटमोचन,
क्यूंकि तुम हो बजरंगी दुखभंजन।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी
सुन लो अर्ज अब तो दाता मेरी,
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो
पूरी कर दो तुम कामना मेरी।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,
जलाई थी लंका जिसने अपनी पूछ से,
आज जन्म दिवस है उस बलवान का,
मंगलमय हो जन्मदिवस वीर हनुमान का।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
अंजनी के लाल बने, महादेव का अंश बने,
मैया सीता के रक्षक बने, रामलला के भक्त बने,
हमारी अर्ज सुनो पवनसुत,
हमारे लिये तो आप कष्ट निवारण हनुमान बने।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
अर्ज सुनो मेरी, मां अंजनि के लाल
काट दो घोर दुखों का जाल,
तुम ही हो मारुति-नंदन, दुख-भंजन
करता रहूं मैं तुमको दिन रात वन्दन।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
प्रभु मुझ पर दया करना
मैं तो आया हूँ शरण तिहारी,
तेरी प्यारी सी मनभावन मूरत
जब-जब देखूं मैं जाऊं बलिहारी।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
करो कृपा मुझ पर है हनुमान
जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम,
जग में सब तेरे ही गुण गाते है
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते है।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
राम सिया के प्यारे है, माता अंजनी के लाल है ये,
राम राम है बसा रोम में दुष्टजनों के काल है ये,
सब पर कृपा अपनी बरसाते बाबा दीनदयाल है ये,
पल में संकट को है मिटाते ऐसे कृपानिधान है।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
करूं मैं विनती तुमसे बारम्बार,
कर दो प्रभु मेरा तुम बेडा पार,
महिमा तुम्हारी सब भक्त है गाते,
नंगे पग तेरे दर पर सब आते।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
पहन लाल लंगोटा,
हाथ मैं है सोट,
दुश्मन का करते है नाश,
भक्तों को नहीं करते निराश।
आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,
अंजनीके लाल का, पवन पुत्र हनुमान का,
बोलो सब मिलकर जयकार हनुमान की,
सबको बधाई हो जन्म दिवस हनुमान की।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
अर्ज मेरी सुनो अंजनी के लाल
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल,
तुम हो मारुती-नन्दन, दुख-भंजन
करूं मैं आपका दिन और रात वंदन।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
जय हनुमान ज्ञान गुण सागर
जय कपि तिहु लोक उजागर,
अंजनी पुत्र अतुलित बल धामा
अंजनी पुत्र पवन सूत नामा।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
हनुमान है नाम वैभवशाली,
हनुमान करे बेड़ा पार,
जो जपता है नाम हनुमान,
होते सब दिन उसके एक समान।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
सबके दुःख को दूर करे वो बजरंगबली,
देते सुख, करते सब भक्तों की भली,
राम-राम हरपल वो करते जाप है,
सकल सृष्टि के करता प्रभु आप है।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
हनुमान तुम बिन राम है अधूरे
करते तुम भक्तों के सपने पूरे,
मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
कोई तो बात है जो खीच लाती है,
यूं ही नही तेरे दर पर भीड़ आती है,
सबकी मन्नतों को करता है पूरी हनुमत,
यूं ही नही दुनिया तेरे पास आती है।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
दिल चाहे वो सब कुछ देते है हनुमान,
करते हर भक्त के पुरे दिल के अरमान,
रहो सदा शरणागत तुम इनके चरण में,
जब भी संकट आये आओ इनकी शरण में।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
आया जन्म दिवस श्रीराम भक्त वीर हनुमान का,
माता अंजनी के लाल का पवन पुत्र हनुमान का,
सब मिलकर बोलो जयकार वीर हनुमान का,
सबको बधाई हो जन्म दिवस राम भक्त श्री हनुमान का।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
लाल देह लाली लसे
अरु धरि लाल लंगूर,
वज्र देह दानव दलन
जय जय जय कपि सूर।