राम का हूं भक्त मैं रूद्र का अवतार हूं,
अंजनी का लाल हूं मैं दुर्जनों का काल हूं,
साधुजन के साथ हूं मैं निर्बलो की आस हूं,
सद्गुणों का मान हूं मैं हां मैं वीर हनुमान हूं।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
जनम दिवस है आज राम भक्त हनुमान का,
पवन पुत्र, बजरंग बली भगवान का,
मिल कर करो गुणगान उस बलवान का।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
जोड़े हाथ हम खड़े है बन कर भिखारी,
करो करुणा बजरंगी आए शरण तिहारी,
तुमको सब कहते बाबा संकटमोचन,
क्यूंकि तुम हो बजरंगी दुखभंजन।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
हनुमान तुम बिन राम है अधूरे
करते तुम भक्तों के सपने पूरे,
मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
पहन लाल लंगोटा,
हाथ मैं है सोट,
दुश्मन का करते है नाश,
भक्तों को नहीं करते निराश।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
हनुमान है नाम महान
हनुमान करे बेडा पार,
जो जपता है नाम हनुमान
होते सब दिन एक समान।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
कोई तो बात है जो खीच लाती है,
यूं ही नही तेरे दर पर भीड़ आती है,
सबकी मन्नतों को करता है पूरी हनुमत,
यूं ही नही दुनिया तेरे पास आती है।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
ये दुनिया जो रचे वो भगवान है,
संकट जो दूर करे वो हनुमान है,
जिससे रूठे ये सारा संसार है,
बजरंगी करते उससे प्यार है।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
लाल रंग है तन में,
श्रीराम बसे उनके मन में,
प्रेम गीत गए जो राम नाम का,
जो झुके राम के चरण में,
वो हनुमान है मेरे मन में।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी
सुन लो अर्ज अब तो दाता मेरी,
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो
पूरी कर दो तुम कामना मेरी।