राम सिया के प्यारे है, माता अंजनी के लाल है ये,
राम राम है बसा रोम में दुष्टजनों के काल है ये,
सब पर कृपा अपनी बरसाते बाबा दीनदयाल है ये,
पल में संकट को है मिटाते ऐसे कृपानिधान है।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है,
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,
राम जी के चरणों में ध्यान होता है,
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
हनुमान तुम बिन राम है अधूरे
करते तुम भक्तों के सपने पूरे,
मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
जिनके मन में बसते है श्री राम,
जिनके तन में बसते है हनुमान,
जग में सबसे है वो महा बलवान,
ऐसे प्यारे प्रभु को हो मेरा प्रणाम।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का,
सबको शुभ हो जन्मदिवस भगवान का।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
हनुमान लिपट जाये राम के चरण में,
जब कष्ट हो तब हम आये आपकी शरण में,
सीने में अपने राम को छुपा रखा है,
हमने अपना पूरा जीवन आपको दे रखा है।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
हे प्रभु तेरा रंग निराला
कैसरिया सोहे अंजनी के लाला,
कौशल तुम्हें करत प्रणाम
हे वीर बजरंग बली हनुमान।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
जनम दिवस है आज राम भक्त हनुमान का,
पवन पुत्र, बजरंग बली भगवान का,
मिल कर करो गुणगान उस बलवान का।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
लाल देह लाली लसे
अरु धरि लाल लंगूर,
वज्र देह दानव दलन
जय जय जय कपि सूर।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
अर्ज सुनो मेरी, मां अंजनि के लाल
काट दो घोर दुखों का जाल,
तुम ही हो मारुति-नंदन, दुख-भंजन
करता रहूं मैं तुमको दिन रात वन्दन।