हनुमान तुम बिन राम है अधूरे,
करते तुम भक्तों के सपने पूरे,
माँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे,
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
मेरे बजरंगी अब तो कर दो मेरा पार,
तुम हो दुख-हर्ता कहता ये सारा संसार,
सीता मैया की लंका से खबर तुम लाये,
तभी तो तुम श्री राम के मन को भाये।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,
अंजनीके लाल का, पवन पुत्र हनुमान का,
बोलो सब मिलकर जयकार हनुमान की,
सबको बधाई हो जन्म दिवस हनुमान की।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
जन्म दिवस है आज राम के परम भक्त हनुमान का,
पवन पुत्र, महाबली हनुमान का,
मिल कर करो गुणगान उस महावीर बलवान का।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
जिनको भगवान श्रीराम का वरदान है,
गदा धारी जिनकी शान है,
बजरंगी के नाम से जिनकी पहचान है,
संकट मोचन वो वीर हनुमान है।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का,
सबको शुभ हो जन्मदिवस भगवान का।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
भूत पिशाच निकट नहीं आवे
महावीर जब नाम सुनावे,
नासे रोग हरे सब पीरा
जपत निरंतर हनुमत वीरा।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
सदा पूरी तुम मेरी हर इक आस करना,
हनुमान बाबा मुझे न निराश करना,
तेरी भक्ति से आत्मा को मिलता आराम है,
सबसे बड़ा मन्त्र जय हनुमान जय श्री राम है।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
अंजनी के लाल बने, महादेव का अंश बने,
मैया सीता के रक्षक बने, रामलला के भक्त बने,
हमारी अर्ज सुनो पवनसुत,
हमारे लिये तो आप कष्ट निवारण हनुमान बने।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
राम सिया के प्यारे है, माता अंजनी के लाल है ये,
राम राम है बसा रोम में दुष्टजनों के काल है ये,
सब पर कृपा अपनी बरसाते बाबा दीनदयाल है ये,
पल में संकट को है मिटाते ऐसे कृपानिधान है।