सबके दुःख को दूर करे वो बजरंगबली,
देते सुख, करते सब भक्तों की भली,
राम-राम हरपल वो करते जाप है,
सकल सृष्टि के करता प्रभु आप है।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
कोई और देव नहीं हनुमान जैसा दूजा,
कर लो मन से तुम हरदम बजरंगी की पूजा,,
जिस घर होता राम-नाम का जाप है,
वहां न रहता कभी जीवनभर संताप है।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
बजरंग जिनका नाम है
सत्संग जिनका काम है,
ऐसे हनमंत लाल को
मेरा बारम्बार प्रणाम है।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी
सुन लो अर्ज अब तो दाता मेरी,
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो
पूरी कर दो तुम कामना मेरी।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
हे संकटमोचन तेरी पूजा से
हर बिगड़ा काम बन जाता है,
दर पर तेरे आते ही
भक्तों का अज्ञान दूर होता है।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
जनम दिवस है आज राम भक्त हनुमान का,
पवन पुत्र, बजरंग बली भगवान का,
मिल कर करो गुणगान उस बलवान का।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
जन्म दिवस है आज राम के परम भक्त हनुमान का,
पवन पुत्र, महाबली हनुमान का,
मिल कर करो गुणगान उस महावीर बलवान का।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
प्रभु मुझ पर दया करना
मैं तो आया हूँ शरण तिहारी,
तेरी प्यारी सी मनभावन मूरत
जब-जब देखूं मैं जाऊं बलिहारी।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
राम सिया के प्यारे है, माता अंजनी के लाल है ये,
राम राम है बसा रोम में दुष्टजनों के काल है ये,
सब पर कृपा अपनी बरसाते बाबा दीनदयाल है ये,
पल में संकट को है मिटाते ऐसे कृपानिधान है।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
जय हनुमान ज्ञान गुण सागर
जय कपि तिहु लोक उजागर,
अंजनी पुत्र अतुलित बल धामा
अंजनी पुत्र पवन सूत नामा।