ये दुनिया जो रचे वो भगवान है,
संकट जो दूर करे वो हनुमान है,
जिससे रूठे ये सारा संसार है,
बजरंगी करते उससे प्यार है।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
ये दुनिया जो रचे वो भगवान है,
संकट जो दूर करे वो हनुमान है,
जिससे रूठे ये सारा संसार है,
बजरंगी करते उससे प्यार है।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
सदा पूरी तुम मेरी हर इक आस करना,
हनुमान बाबा मुझे न निराश करना,
तेरी भक्ति से आत्मा को मिलता आराम है,
सबसे बड़ा मन्त्र जय हनुमान जय श्री राम है।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
करो कृपा मुझ पर है हनुमान
जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम,
जग में सब तेरे ही गुण गाते है
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते है।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
भूत पिशाच निकट नहीं आवे
महावीर जब नाम सुनावे,
नासे रोग हरे सब पीरा
जपत निरंतर हनुमत वीरा।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
जय हनुमान ज्ञान गुण सागर
जय कपि तिहु लोक उजागर,
अंजनी पुत्र अतुलित बल धामा
अंजनी पुत्र पवन सूत नामा।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
जोड़े हाथ हम खड़े है बन कर भिखारी,
करो करुणा बजरंगी आए शरण तिहारी,
तुमको सब कहते बाबा संकटमोचन,
क्यूंकि तुम हो बजरंगी दुखभंजन।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
हनुमानजी राम को है सबसे प्यारे,
वो तो भक्तों में सबसे है न्यारे,
पल-भर में तुमने लंका को जलाया,
श्रीराम को माता सीता से मिलाया।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
बजरंग जिनका नाम है
सत्संग जिनका काम है,
ऐसे हनमंत लाल को
मेरा बारम्बार प्रणाम है।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
अंजनी के लाल, मैं पानी तुम हो चन्दन,
हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजन,
इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते है,
नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते है।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
हनुमान तुम बिन राम है अधूरे
करते तुम भक्तों के सपने पूरे,
मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,
जलाई थी लंका जिसने अपनी पूछ से,
आज जन्म दिवस है उस बलवान का,
मंगलमय हो जन्मदिवस वीर हनुमान का।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
हे प्रभु तेरा रंग निराला
कैसरिया सोहे अंजनी के लाला,
कौशल तुम्हें करत प्रणाम
हे वीर बजरंग बली हनुमान।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
लाल देह लाली लसे
अरु धरि लाल लंगूर,
वज्र देह दानव दलन
जय जय जय कपि सूर।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,
अंजनीके लाल का, पवन पुत्र हनुमान का,
बोलो सब मिलकर जयकार हनुमान की,
सबको बधाई हो जन्म दिवस हनुमान की।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
अंजनी के लाल बने, महादेव का अंश बने,
मैया सीता के रक्षक बने, रामलला के भक्त बने,
हमारी अर्ज सुनो पवनसुत,
हमारे लिये तो आप कष्ट निवारण हनुमान बने।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
सबके दुःख को दूर करे वो बजरंगबली,
देते सुख, करते सब भक्तों की भली,
राम-राम हरपल वो करते जाप है,
सकल सृष्टि के करता प्रभु आप है।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
निराश मन में आशा तुम जागते हो,
राम जी के नाम को सबको सुनाते हो,
पर्वत जैसी निश्चलता है अंदर तुम्हारे,
नर्म धूप की कोमलता है अंदर तुम्हारे।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
जय हनुमान ज्ञान गुन सागर,
जय कपीस तिहूँ लोक उजागर,
राम दूर अतुलित बल धामा,
अंजनिपुत्र पवन सूत नामा।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
कोई और देव नहीं हनुमान जैसा दूजा,
कर लो मन से तुम हरदम बजरंगी की पूजा,,
जिस घर होता राम-नाम का जाप है,
वहां न रहता कभी जीवनभर संताप है।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
जिनको श्रीराम का वरदान है,
गदा धारी जिनकी शान है,
बजरंगी जिनकी पहचान है,
संकट मोचन वो हनुमान है।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!