आया जन्म दिवस श्रीराम भक्त वीर हनुमान का,
माता अंजनी के लाल का पवन पुत्र हनुमान का,
सब मिलकर बोलो जयकार वीर हनुमान का,
सबको बधाई हो जन्म दिवस राम भक्त श्री हनुमान का।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
सब के राम तपस्वी राजा
तिनके काज सकल तुम साजा,
और मनोरथ जो कोई लावै
सोई अमित जीवन फल पावै।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
कोई तो बात है जो खीच लाती है,
यूं ही नही तेरे दर पर भीड़ आती है,
सबकी मन्नतों को करता है पूरी हनुमत,
यूं ही नही दुनिया तेरे पास आती है।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
जिनको भगवान श्रीराम का वरदान है,
गदा धारी जिनकी शान है,
बजरंगी के नाम से जिनकी पहचान है,
संकट मोचन वो वीर हनुमान है।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
लाल रंग है तन में,
श्रीराम बसे उनके मन में,
प्रेम गीत गए जो राम नाम का,
जो झुके राम के चरण में,
वो हनुमान है मेरे मन में।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
हे संकटमोचन तेरी पूजा से
हर बिगड़ा काम बन जाता है,
दर पर तेरे आते ही
भक्तों का अज्ञान दूर होता है।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
सबके दुःख को दूर करे वो बजरंगबली,
देते सुख, करते सब भक्तों की भली,
राम-राम हरपल वो करते जाप है,
सकल सृष्टि के करता प्रभु आप है।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
हनुमान तुम बिन राम है अधूरे,
करते तुम भक्तों के सपने पूरे,
माँ अंजनी के तुम हो राजदुलारे,
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
मेरे बजरंगी अब तो कर दो मेरा पार,
तुम हो दुख-हर्ता कहता ये सारा संसार,
सीता मैया की लंका से खबर तुम लाये,
तभी तो तुम श्री राम के मन को भाये।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
अर्ज मेरी सुनो अंजनी के लाल
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल,
तुम हो मारुती-नन्दन, दुख-भंजन
करूं मैं आपका दिन और रात वंदन।