जोड़े हाथ हम खड़े है बन कर भिखारी,
करो करुणा बजरंगी आए शरण तिहारी,
तुमको सब कहते बाबा संकटमोचन,
क्यूंकि तुम हो बजरंगी दुखभंजन।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
हे प्रभु तेरा रंग निराला
कैसरिया सोहे अंजनी के लाला,
कौशल तुम्हें करत प्रणाम
हे वीर बजरंग बली हनुमान।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
अंजनी के लाल बने, महादेव का अंश बने,
मैया सीता के रक्षक बने, रामलला के भक्त बने,
हमारी अर्ज सुनो पवनसुत,
हमारे लिये तो आप कष्ट निवारण हनुमान बने।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
आया जन्म दिवस श्रीराम भक्त वीर हनुमान का,
माता अंजनी के लाल का पवन पुत्र हनुमान का,
सब मिलकर बोलो जयकार वीर हनुमान का,
सबको बधाई हो जन्म दिवस राम भक्त श्री हनुमान का।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
सबके दुःख को दूर करे वो बजरंगबली,
देते सुख, करते सब भक्तों की भली,
राम-राम हरपल वो करते जाप है,
सकल सृष्टि के करता प्रभु आप है।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
हनुमान लिपट जाये राम के चरण में,
जब कष्ट हो तब हम आये आपकी शरण में,
सीने में अपने राम को छुपा रखा है,
हमने अपना पूरा जीवन आपको दे रखा है।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
हनुमान तुम बिन राम है अधूरे
करते तुम भक्तों के सपने पूरे,
मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है,
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,
राम जी के चरणों में ध्यान होता है,
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
जन्म दिवस है आज राम के परम भक्त हनुमान का,
पवन पुत्र, महाबली हनुमान का,
मिल कर करो गुणगान उस महावीर बलवान का।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
जनम दिवस है आज राम भक्त हनुमान का,
पवन पुत्र, बजरंग बली भगवान का,
मिल कर करो गुणगान उस बलवान का।