जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,
जलाई थी लंका जिसने अपनी पूछ से,
आज जन्म दिवस है उस बलवान का,
मंगलमय हो जन्मदिवस वीर हनुमान का।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
सबके दुःख को दूर करे वो बजरंगबली,
देते सुख, करते सब भक्तों की भली,
राम-राम हरपल वो करते जाप है,
सकल सृष्टि के करता प्रभु आप है।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
मेरे बजरंगी अब तो कर दो मेरा पार,
तुम हो दुख-हर्ता कहता ये सारा संसार,
सीता मैया की लंका से खबर तुम लाये,
तभी तो तुम श्री राम के मन को भाये।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का,
सबको शुभ हो जन्मदिवस भगवान का।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
हनुमान का जहाँ पल पल गुणगान है,
चढाने से सिन्दूर उनको हर काम होता है,
है भरोसा जिनको अंजनी दुलारे का,
वो करते भजन हनुमान प्यारे का।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,
अंजनीके लाल का, पवन पुत्र हनुमान का,
बोलो सब मिलकर जयकार हनुमान की,
सबको बधाई हो जन्म दिवस हनुमान की।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
हनुमानजी राम को है सबसे प्यारे,
वो तो भक्तों में सबसे है न्यारे,
पल-भर में तुमने लंका को जलाया,
श्रीराम को माता सीता से मिलाया।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
जिनको भगवान श्रीराम का वरदान है,
गदा धारी जिनकी शान है,
बजरंगी के नाम से जिनकी पहचान है,
संकट मोचन वो वीर हनुमान है।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
दिल चाहे वो सब कुछ देते है हनुमान,
करते हर भक्त के पुरे दिल के अरमान,
रहो सदा शरणागत तुम इनके चरण में,
जब भी संकट आये आओ इनकी शरण में।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
आया जन्म दिवस श्रीराम भक्त वीर हनुमान का,
माता अंजनी के लाल का पवन पुत्र हनुमान का,
सब मिलकर बोलो जयकार वीर हनुमान का,
सबको बधाई हो जन्म दिवस राम भक्त श्री हनुमान का।