हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल,
तुमसे आँख मिलाये किसकी है मजाल,
सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल,
मूरत तेरी देखकर भाग जाये काल।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
सब के राम तपस्वी राजा
तिनके काज सकल तुम साजा,
और मनोरथ जो कोई लावै
सोई अमित जीवन फल पावै।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
दिल चाहे वो सब कुछ देते है हनुमान,
करते हर भक्त के पुरे दिल के अरमान,
रहो सदा शरणागत तुम इनके चरण में,
जब भी संकट आये आओ इनकी शरण में।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
जय हनुमान ज्ञान गुन सागर,
जय कपीस तिहूँ लोक उजागर,
राम दूर अतुलित बल धामा,
अंजनिपुत्र पवन सूत नामा।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
आया जन्म दिवस श्रीराम भक्त वीर हनुमान का,
माता अंजनी के लाल का पवन पुत्र हनुमान का,
सब मिलकर बोलो जयकार वीर हनुमान का,
सबको बधाई हो जन्म दिवस राम भक्त श्री हनुमान का।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
अंजनी के लाल, मैं पानी तुम हो चन्दन,
हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजन,
इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते है,
नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते है।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
हनुमान का जहाँ पल पल गुणगान है,
चढाने से सिन्दूर उनको हर काम होता है,
है भरोसा जिनको अंजनी दुलारे का,
वो करते भजन हनुमान प्यारे का।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी
सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी,
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो
पूरी कर दो तुम कामना मेरी।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
मेरे बजरंगी अब तो कर दो मेरा पार,
तुम हो दुख-हर्ता कहता ये सारा संसार,
सीता मैया की लंका से खबर तुम लाये,
तभी तो तुम श्री राम के मन को भाये।
हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!
भूत पिशाच निकट नहीं आवे
महावीर जब नाम सुनावे,
नासे रोग हरे सब पीरा
जपत निरंतर हनुमत वीरा।