Trending - Holi

Saturday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Hanuman Jayanti Wishes Images in English, Hindi, Marathi Happy Hanuman Jayanti 2023 Wishes Images in Hindi - हनुमान जयंती की शुभकामनाएं

हनुमानजी राम को है सबसे प्यारे

हनुमानजी राम को है सबसे प्यारेहनुमानजी राम को है सबसे प्यारे,
वो तो भक्तों में सबसे है न्यारे,
पल-भर में तुमने लंका को जलाया,
श्रीराम को माता सीता से मिलाया।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

अंजनी के लाल बने महादेव का अंश बनेअंजनी के लाल बने, महादेव का अंश बने,
मैया सीता के रक्षक बने, रामलला के भक्त बने,
हमारी अर्ज सुनो पवनसुत,
हमारे लिये तो आप कष्ट निवारण हनुमान बने।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगीभीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी
सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी,
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो
पूरी कर दो तुम कामना मेरी।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

हनुमान का जहाँ पल पल गुणगान हैहनुमान का जहाँ पल पल गुणगान है,
चढाने से सिन्दूर उनको हर काम होता है,
है भरोसा जिनको अंजनी दुलारे का,
वो करते भजन हनुमान प्यारे का।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

लाल देह लाली लसे अरु धरि लाल लंगूरलाल देह लाली लसे
अरु धरि लाल लंगूर,
वज्र देह दानव दलन
जय जय जय कपि सूर।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

हे प्रभु तेरा रंग निराला कैसरिया सोहे अंजनी के लालाहे प्रभु तेरा रंग निराला
कैसरिया सोहे अंजनी के लाला,
कौशल तुम्हें करत प्रणाम
हे वीर बजरंग बली हनुमान।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

करूं मैं विनती तुमसे बारम्बारकरूं मैं विनती तुमसे बारम्बार,
कर दो प्रभु मेरा तुम बेडा पार,
महिमा तुम्हारी सब भक्त है गाते,
नंगे पग तेरे दर पर सब आते।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

अर्ज सुनो मेरी मां अंजनि के लालअर्ज सुनो मेरी, मां अंजनि के लाल
काट दो घोर दुखों का जाल,
तुम ही हो मारुति-नंदन, दुख-भंजन
करता रहूं मैं तुमको दिन रात वन्दन।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

लाल रंग है तन में श्रीराम बसे उनके मन मेंलाल रंग है तन में,
श्रीराम बसे उनके मन में,
प्रेम गीत गए जो राम नाम का,
जो झुके राम के चरण में,
वो हनुमान है मेरे मन में।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

हनुमान तुम बिन राम है अधूरे करते तुम भक्तों के सपने पूरेहनुमान तुम बिन राम है अधूरे
करते तुम भक्तों के सपने पूरे,
मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

जिनको श्रीराम का वरदान है गदा धारी जिनकी शान हैजिनको श्रीराम का वरदान है,
गदा धारी जिनकी शान है,
बजरंगी जिनकी पहचान है,
संकट मोचन वो हनुमान है।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

हनुमान लिपट जाये राम के चरण मेंहनुमान लिपट जाये राम के चरण में,
जब कष्ट हो तब हम आये आपकी शरण में,
सीने में अपने राम को छुपा रखा है,
हमने अपना पूरा जीवन आपको दे रखा है।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

अर्ज मेरी सुनो अंजनी के लालअर्ज मेरी सुनो अंजनी के लाल
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल,
तुम हो मारुती-नन्दन, दुख-भंजन
करूं मैं आपका दिन और रात वंदन।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

हनुमानजी राम को है सबसे प्यारेहनुमानजी राम को है सबसे प्यारे,
वो तो भक्तों में सबसे है न्यारे,
पल-भर में तुमने लंका को जलाया,
श्रीराम को माता सीता से मिलाया।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

हे संकटमोचन तेरी पूजा से हर बिगड़ा काम बन जाता हैहे संकटमोचन तेरी पूजा से
हर बिगड़ा काम बन जाता है,
दर पर तेरे आते ही
भक्तों का अज्ञान दूर होता है।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

कोई और देव नहीं हनुमान जैसा दूजाकोई और देव नहीं हनुमान जैसा दूजा,
कर लो मन से तुम हरदम बजरंगी की पूजा,,
जिस घर होता राम-नाम का जाप है,
वहां न रहता कभी जीवनभर संताप है।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

जिनको भगवान श्रीराम का वरदान हैजिनको भगवान श्रीराम का वरदान है,
गदा धारी जिनकी शान है,
बजरंगी के नाम से जिनकी पहचान है,
संकट मोचन वो वीर हनुमान है।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान काआया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,
अंजनीके लाल का, पवन पुत्र हनुमान का,
बोलो सब मिलकर जयकार हनुमान की,
सबको बधाई हो जन्म दिवस हनुमान की।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी सुन लो अर्ज अब तो दाता मेरीभीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी
सुन लो अर्ज अब तो दाता मेरी,
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो
पूरी कर दो तुम कामना मेरी।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

अंजनी के लाल मैं पानी तुम हो चन्दन हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजनअंजनी के लाल, मैं पानी तुम हो चन्दन,
हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजन,
इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते है,
नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते है।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

पहन लाल लंगोटा हाथ मैं है सोटापहन लाल लंगोटा,
हाथ मैं है सोट,
दुश्मन का करते है नाश,
भक्तों को नहीं करते निराश।

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!


Categories