नई सुबह का नया नया नजारा,
ठंडी हवा लेकर आयी पैगाम हमारा,
जागो, उठो, तैयार हो जाओ यारो,
खुशियों से भरा रहे आज का दिन तुम्हारा।
शुभ प्रभात!
नयी सुबह खुशीयों का घेरा,
सूरज की किरणें, चिड़ियों का बसेरा,
ऊपर से आपका ये खिलता हुआ चेहरा,
मुबारक हो आपको ये सुहाना सवेरा।
शुभ प्रभात!
उजाला सुबह का सदा तेरे साथ हो,
हर पल हर दिन तेरे लिए खास हो,
निकलती है दिल से दुआ तेरे लिए की,
मेरा दोस्त कभी न उदास हो।
शुभ प्रभात!
सपनो से भरी निंदिया के बाद,
सुबह की सुनहरी हरियाली के साथ,
सफलताओ से भरी ज़िन्दगी के साथ,
आप युन्ही हसते रहो अपनों के साथ।
शुभ प्रभात!
सुबह सुबह जब कोई पैगाम आता है,
दिल कहता है कोई तुझे भी याद करता है,
पढ़ के मैसेज चेहरा गुलाब की तरह खिल जाता है,
यही होता है जब कोई अपना आपको दिल से याद करता है।
शुभ प्रभात!
रात की चांदनी से मांगता हूँ सवेरा,
फूलों की चमक से मांगता हूँ रंग गहरा,
दौलत शोहरत से ताल्लुख नहीं है मेरा,
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा।
शुभ प्रभात!
खुदा करे हर रात चाँद बनकर आये,
दिन का उजाला शान बनकर आए,
कभी दूर न हो आपके चेहरे से हँसी,
हर दिन ऐसा मेहमान बनकर आए।
शुभ प्रभात!
पानी की बुँदे फूलों को भिगा रही है,
ठंडी लहरे एक ताजगी जगा रही है,
हो जाओ आप भी इसमे शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है।
शुभ प्रभात!
ताजी हवा में फुलो की महक हो,
पहली किरण में चिड़ियो की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो।
शुभ प्रभात!
हर फूल आपको एक नया अरमान दे,
सूरज की हर किरण आपको सलाम दे,
निकले कभी जो एक आँसू भी आपका,
तो खुदा आपको उससे दोगुनी मुस्कान दे।