मुस्कुराती रहे ये जिंदगी तुम्हारी,
ये दुआ है हर पल खुदा से हमारी,
फूलों से सजी हो हर राह तुम्हारी,
जिससे महके हर सुबह तुम्हारी।
शुभ प्रभात!
एक ताज़गी, एक एहसास,
एक खूबसूरती, एक आस,
एक आस्था, एक विश्वास,
यही है एक अच्छे दिन की शुरुआत।
शुभ प्रभात!
आपकी ज़िंदगी में कभी गम ना हो,
आपकी आँखें कभी आंसुओं से नम ना हो,
मिले आपको ज़िंदगी में सारी खुशियाँ,
भले ही उस खुशी में हम ना हो।
शुभ प्रभात!
बीत गयी तारों वाली हसीन रात,
याद आ गयी फिर वही प्यारी सी एक बात,
खुशी से हर दिन आपकी मुलाकात होती रहे,
हर सुबह खुशियों से आपकी मुलाकात होती रहे।
शुभ प्रभात!
नयी सुबह खुशीयों का घेरा,
सूरज की किरणें, चिड़ियों का बसेरा,
ऊपर से आपका ये खिलता हुआ चेहरा,
मुबारक हो आपको ये सुहाना सवेरा।
शुभ प्रभात!
पानी की बुँदे फूलों को भिगा रही है,
ठंडी लहरे एक ताजगी जगा रही है,
हो जाओ आप भी इसमे शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है।
शुभ प्रभात!
सुबह के फूल खिल गए,
पंछी अपने सफर पे उड़ गए,
सूरज आते ही तारे भी चुप गए,
क्या आप मीठी नींद से उठ गए।
शुभ प्रभात!
सदा दूर रहो गम की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तनहाइयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराईयों से।
शुभ प्रभात!
नयी नयी सुबह नया नया सवेरा,
सूरज के किरणों के बिच हवाओं का बसेरा,
खुले आसमान मे सूरज का चेहरा,
मुबारक हो आपको यह हँसी सवेरा।
शुभ प्रभात!
सुबह सुबह नए दिन की शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात हो तो ये शुरुआत खास होती है,
चेहरे पर एक मुस्कराहट के साथ अपनों को,
शुभ प्रभात बोलने की खुशी बहुत खास होती है।