सुबह सुबह एक पैगाम देना है,
आपकी सुबह को पहला सलाम देना है,
गुजरे सारा दिन आपका खुशियों में,
आपकी सुबह को एक खूबसूरत नाम देना है।
शुभ प्रभात!
सुबह सुबह ज़िंदगी की शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात होतो खास होती है,
हंस के प्यार से अपनो को,
गुड मॉर्निंग बोलो खुशी अपने आप साथ होती है।
शुभ प्रभात!
उजाला सुबह का सदा तेरे साथ हो,
हर पल हर दिन तेरे लिए खास हो,
निकलती है दिल से दुआ तेरे लिए की,
मेरा दोस्त कभी न उदास हो।
शुभ प्रभात!
जीवन के हर मोड़ पर सुनहरी यादों को रहने दो,
जुबां पर हर वक्त मिठास रहने दो,
ये अंदाज है जीने का,
ना रहो उदास और ना किसी को रहने दो।
शुभ प्रभात!
हर फूल आपको एक नया अरमान दे,
सूरज की हर किरण आपको सलाम दे,
निकले कभी जो एक आँसू भी आपका,
तो खुदा आपको उससे दोगुनी मुस्कान दे।
शुभ प्रभात!
रात आती है सितारे लेकर,
नींद आती है सपने लेकर,
हमारी दुआ है आज की,
सुबह आए आपके लिए
बहुत सारी खुशियाँ लेकर।
शुभ प्रभात!
फिर उम्मीदों भरी सुबह आई है,
सूरज को साथ लाई है,
हमारी दोस्ती का ये असर भी तो देखो,
हवाएं भी आपको गुड मोर्निंग कहने आईं है।
शुभ प्रभात!
शबनम की बुँदे फूलों को भीगा रही है,
ठंडी लहरे ताजगी जगा रही है,
हो जाए आप भी उसमे शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आपको बुला रही है।
शुभ प्रभात!
आपकी नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए,
आपके दुःखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं,
दे जाए इतनी खुशियां ये दिन आपको,
कि खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाए।
शुभ प्रभात!
सुबह सुबह मेरा कोई मैसेज आए,
तो यूँ ना समझना की मैने आपको परेशान किया,
इसका मतलब है आप वो खास है,
जिसे मैंने अपनी आँखें खुलते ही याद किया।