आपकी नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए,
आपके दुःखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं,
दे जाए इतनी खुशियां ये दिन आपको,
कि खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाए।
शुभ प्रभात!
Save Image
उजाला सुबह का सदा तेरे साथ हो,
हर पल हर दिन तेरे लिए खास हो,
निकलती है दिल से दुआ तेरे लिए की,
मेरा दोस्त कभी न उदास हो।
शुभ प्रभात!
Download
हर सुबह आपकी इतनी सुहानी हो जाए,
कि गम की हर बात पुरानी हो जाए,
खिले मुस्कान आपकी ऐसे कि,
खुशी भी आपकी दीवानी हो जाए।
शुभ प्रभात!
Download
सूरज निकलने का वक्त हो गया,
फूल खिलने का वक्त हो गया,
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त,
सपने हकीकत में लाने का वक्त हो गया।
शुभ प्रभात!
Download
रात जो गुज़री फिर महकती हुई सुबह आई,
धड़का ये दिल फिर आपकी याद आई,
हमने महसुस किया उस खुश्बू को,
जो आपको चूमकर हमारे पास आई।
शुभ प्रभात!
Download
आपकी आँखों को जगा दिया हमने,
शुभ प्रभात का फ़र्ज़ अदा किया हमने,
मत सोचना की सोए हुए हैं हम,
आज आपसे पहले आपको याद किया हमने।
शुभ प्रभात!
Download
आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये,
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें,
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन,
कि खुशी भी आपकी दीवानी हो जाये।
शुभ प्रभात!
Download
फिर उम्मीदों भरी सुबह आई है,
सूरज को साथ लाई है,
हमारी दोस्ती का ये असर भी तो देखो,
हवाएं भी आपको गुड मोर्निंग कहने आईं है।
शुभ प्रभात!
Download
सदा दूर रहो गम की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तनहाइयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराईयों से।
शुभ प्रभात!
Download
सुबह सुबह ज़िंदगी की शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात होतो खास होती है,
हंस के प्यार से अपनो को,
गुड मॉर्निंग बोलो खुशी अपने आप साथ होती है।
शुभ प्रभात!
Download
नई सुबह का नया नया नजारा,
ठंडी हवा लेकर आयी पैगाम हमारा,
जागो, उठो, तैयार हो जाओ यारो,
खुशियों से भरा रहे आज का दिन तुम्हारा।
शुभ प्रभात!
Download
ऐ सुबह तुम जब भी आना,
सब के लिये खुशियाँ लाना,
हर चेहरे पर हँसी सजाना,
हर आँगन में फूल खिलाना।
शुभ प्रभात!
Download
नयी सुबह खुशीयों का घेरा,
सूरज की किरणें, चिड़ियों का बसेरा,
ऊपर से आपका ये खिलता हुआ चेहरा,
मुबारक हो आपको ये सुहाना सवेरा।
शुभ प्रभात!
Download
सपनों के जहाँ से अब लौट आओ,
हुई है सुबह अब जाग जाओ,
चाँद तारों को अब कहकर अलविदा,
इस नए दिन की खुशियों मे खो जाओ।
शुभ प्रभात!
Download
ताजी हवा मे फूलों की महक हो,
पहली किरण मे चिडियों की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलकों मे सिर्फ खुशियों की झलक हो।
शुभ प्रभात!
Download
रात आती है सितारे लेकर,
नींद आती है सपने लेकर,
हमारी दुआ है आज की,
सुबह आए आपके लिए
बहुत सारी खुशियाँ लेकर।
शुभ प्रभात!
Download
आपकी ज़िंदगी में कभी गम ना हो,
आपकी आँखें कभी आंसुओं से नम ना हो,
मिले आपको ज़िंदगी में सारी खुशियाँ,
भले ही उस खुशी में हम ना हो।
शुभ प्रभात!
Download
कलियों के खिलने के साथ,
एक प्यारे एहसास के साथ,
एक नए विश्वास के साथ,
आपका दिन शुरू हो एक मिठी मुस्कान के साथ।
शुभ प्रभात!
Download
हर फूल आपको एक नया अरमान दे,
सूरज की हर किरण आपको सलाम दे,
निकले कभी जो एक आँसू भी आपका,
तो खुदा आपको उससे दोगुनी मुस्कान दे।
शुभ प्रभात!
Download
एक और सुबह जा रही जिंदगी की,
एक और दिन आ रहा जिंदगी का,
ये मत सोचो की कितने लम्हे है जिंदगी में,
ये सोचो कितनी जिंदगी है हर लम्हो में।
शुभ प्रभात!
Download
नयी नयी सुबह नया नया सवेरा,
सूरज के किरणों के बिच हवाओं का बसेरा,
खुले आसमान मे सूरज का चेहरा,
मुबारक हो आपको यह हँसी सवेरा।
शुभ प्रभात!
Download