सुबह सुबह जब कोई पैगाम आता है,
दिल कहता है कोई तुझे भी याद करता है,
पढ़ के मैसेज चेहरा गुलाब की तरह खिल जाता है,
यही होता है जब कोई अपना आपको दिल से याद करता है।
शुभ प्रभात!
सूरज निकलने का वक्त हो गया,
फूल खिलने का वक्त हो गया,
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त,
सपने हकीकत में लाने का वक्त हो गया।
शुभ प्रभात!
आपकी आँखों को जगा दिया हमने,
शुभ प्रभात का फ़र्ज़ अदा किया हमने,
मत सोचना की सोए हुए हैं हम,
आज आपसे पहले आपको याद किया हमने।
शुभ प्रभात!
सपनो से भरी निंदिया के बाद,
सुबह की सुनहरी हरियाली के साथ,
सफलताओ से भरी ज़िन्दगी के साथ,
आप युन्ही हसते रहो अपनों के साथ।
शुभ प्रभात!
सुबह सुबह एक पैगाम देना है,
आपकी सुबह को पहला सलाम देना है,
गुजरे सारा दिन आपका खुशियों में,
आपकी सुबह को एक खूबसूरत नाम देना है।
शुभ प्रभात!
खुदा करे हर रात चाँद बनकर आये,
दिन का उजाला शान बनकर आए,
कभी दूर न हो आपके चेहरे से हँसी,
हर दिन ऐसा मेहमान बनकर आए।
शुभ प्रभात!
सपनों के जहाँ से अब लौट आओ,
हुई है सुबह अब जाग जाओ,
चाँद तारों को अब कहकर अलविदा,
इस नए दिन की खुशियों मे खो जाओ।
शुभ प्रभात!
सुबह के फूल खिल गए,
पंछी अपने सफर पे उड़ गए,
सूरज आते ही तारे भी चुप गए,
क्या आप मीठी नींद से उठ गए।
शुभ प्रभात!
बीत गयी तारों वाली हसीन रात,
याद आ गयी फिर वही प्यारी सी एक बात,
खुशी से हर दिन आपकी मुलाकात होती रहे,
हर सुबह खुशियों से आपकी मुलाकात होती रहे।
शुभ प्रभात!
सुबह सुबह ज़िंदगी की शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात होतो खास होती है,
हंस के प्यार से अपनो को,
गुड मॉर्निंग बोलो खुशी अपने आप साथ होती है।