सुबह सुबह जब कोई पैगाम आता है,
दिल कहता है कोई तुझे भी याद करता है,
पढ़ के मैसेज चेहरा गुलाब की तरह खिल जाता है,
यही होता है जब कोई अपना आपको दिल से याद करता है।
आपकी नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए,
आपके दुःखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं,
दे जाए इतनी खुशियां ये दिन आपको,
कि खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाए।
शुभ प्रभात!
ताजी हवा में फुलो की महक हो,
पहली किरण में चिड़ियो की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो।
शुभ प्रभात!
आपकी आँखों को जगा दिया हमने,
शुभ प्रभात का फ़र्ज़ अदा किया हमने,
मत सोचना की सोए हुए हैं हम,
आज आपसे पहले आपको याद किया हमने।
शुभ प्रभात!
सुबह सुबह जिन्दगी की शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात हो तो खास होती है,
हंसकर प्यार से अपनों को शुभ प्रभात बोलो तो,
खुशियाँ अपने आप साथ होती है।
शुभ प्रभात!
रात जो गुज़री फिर महकती हुई सुबह आई,
धड़का ये दिल फिर आपकी याद आई,
हमने महसुस किया उस खुश्बू को,
जो आपको चूमकर हमारे पास आई।
शुभ प्रभात!
मुस्कुराती रहे ये जिंदगी तुम्हारी,
ये दुआ है हर पल खुदा से हमारी,
फूलों से सजी हो हर राह तुम्हारी,
जिससे महके हर सुबह तुम्हारी।
शुभ प्रभात!
नयी सुबह खुशीयों का घेरा,
सूरज की किरणें, चिड़ियों का बसेरा,
ऊपर से आपका ये खिलता हुआ चेहरा,
मुबारक हो आपको ये सुहाना सवेरा।
शुभ प्रभात!
सूरज के बिना सुबह नही होती,
चाँद के बिना रात नही होती,
बादल के बिना बरसात नही होती,
आपकी याद के बिना दिन की शुरुआत नही होती।
शुभ प्रभात!
फिर उम्मीदों भरी सुबह आई है,
सूरज को साथ लाई है,
हमारी दोस्ती का ये असर भी तो देखो,
हवाएं भी आपको गुड मोर्निंग कहने आईं है।
शुभ प्रभात!
नई सुबह का नया नया नजारा,
ठंडी हवा लेकर आयी पैगाम हमारा,
जागो, उठो, तैयार हो जाओ यारो,
खुशियों से भरा रहे आज का दिन तुम्हारा।