सुबह सुबह नए दिन की शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात हो तो ये शुरुआत खास होती है,
चेहरे पर एक मुस्कराहट के साथ अपनों को,
शुभ प्रभात बोलने की खुशी बहुत खास होती है।
शुभ प्रभात!
ऐ सुबह तुम जब भी आना,
सब के लिये खुशियाँ लाना,
हर चेहरे पर हँसी सजाना,
हर आँगन में फूल खिलाना।
शुभ प्रभात!
ताज़ी हवा में फुलो की महक हो,
पहली किरण में चिड़ियो की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो।
शुभ प्रभात!
उजाला सुबह का सदा तेरे साथ हो,
हर पल हर दिन तेरे लिए खास हो,
निकलती है दिल से दुआ तेरे लिए की,
मेरा दोस्त कभी न उदास हो।
शुभ प्रभात!
सूरज निकलने का वक्त हो गया,
फूल खिलने का वक्त हो गया,
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त,
सपने हकीकत में लाने का वक्त हो गया।
शुभ प्रभात!
सदा दूर रहो गम की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तनहाइयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराईयों से।
शुभ प्रभात!
नई सुबह का नया नया नजारा,
ठंडी हवा लेकर आयी पैगाम हमारा,
जागो, उठो, तैयार हो जाओ यारो,
खुशियों से भरा रहे आज का दिन तुम्हारा।
शुभ प्रभात!
सुबह बीत जाती है सुहानी बनकर,
बातें रह जाती है कहानी बनकर,
पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहेंगे,
कभी मुस्कान ती कभी आंखों का पानी बनकर।
शुभ प्रभात!
सुबह सुबह जिन्दगी की शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात हो तो खास होती है,
हंसकर प्यार से अपनों को शुभ प्रभात बोलो तो,
खुशियाँ अपने आप साथ होती है।
शुभ प्रभात!
हर सुबह आपकी इतनी सुहानी हो जाए,
कि गम की हर बात पुरानी हो जाए,
खिले मुस्कान आपकी ऐसे कि,
खुशी भी आपकी दीवानी हो जाए।