रात जो गुज़री फिर महकती हुई सुबह आई,
धड़का ये दिल फिर आपकी याद आई,
हमने महसुस किया उस खुश्बू को,
जो आपको चूमकर हमारे पास आई।
शुभ प्रभात!
उजाला सुबह का सदा तेरे साथ हो,
हर पल हर दिन तेरे लिए खास हो,
निकलती है दिल से दुआ तेरे लिए की,
मेरा दोस्त कभी न उदास हो।
शुभ प्रभात!
पानी की बुँदे फूलों को भिगा रही है,
ठंडी लहरे एक ताजगी जगा रही है,
हो जाओ आप भी इसमे शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है।
शुभ प्रभात!
नयी सुबह खुशीयों का घेरा,
सूरज की किरणें, चिड़ियों का बसेरा,
ऊपर से आपका ये खिलता हुआ चेहरा,
मुबारक हो आपको ये सुहाना सवेरा।
शुभ प्रभात!
आपकी नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए,
आपके दुःखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं,
दे जाए इतनी खुशियां ये दिन आपको,
कि खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाए।
शुभ प्रभात!
सुबह सुबह ज़िंदगी की शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात होतो खास होती है,
हंस के प्यार से अपनो को,
गुड मॉर्निंग बोलो खुशी अपने आप साथ होती है।
शुभ प्रभात!
हर सुबह आपकी इतनी सुहानी हो जाए,
कि गम की हर बात पुरानी हो जाए,
खिले मुस्कान आपकी ऐसे कि,
खुशी भी आपकी दीवानी हो जाए।
शुभ प्रभात!
खुदा करे हर रात चाँद बनकर आये,
दिन का उजाला शान बनकर आए,
कभी दूर न हो आपके चेहरे से हँसी,
हर दिन ऐसा मेहमान बनकर आए।
शुभ प्रभात!
वादा किया है तो जरूर निभाएँगे,
सूरज की किरण बनकर चाहत पे आएँगे,
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा,
तेरी हर सुबह को फूलो से सजाएँगे।
शुभ प्रभात!
ताजी हवा में फुलो की महक हो,
पहली किरण में चिड़ियो की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो।