ना मंदिर ना ही भगवान,
ना पूजा और बिना स्नान,
सुबह होते ही हमारा सबसे पहला काम,
एक प्यार सा संदेश अपने दोस्तों के नाम।
शुभ प्रभात!
नयी सुबह खुशीयों का घेरा,
सूरज की किरणें, चिड़ियों का बसेरा,
ऊपर से आपका ये खिलता हुआ चेहरा,
मुबारक हो आपको ये सुहाना सवेरा।
शुभ प्रभात!
आपकी ज़िंदगी में कभी गम ना हो,
आपकी आँखें कभी आंसुओं से नम ना हो,
मिले आपको ज़िंदगी में सारी खुशियाँ,
भले ही उस खुशी में हम ना हो।
शुभ प्रभात!
वादा किया है तो जरूर निभाएँगे,
सूरज की किरण बनकर चाहत पे आएँगे,
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा,
तेरी हर सुबह को फूलो से सजाएँगे।
शुभ प्रभात!
हर सुबह आपकी इतनी सुहानी हो जाए,
कि गम की हर बात पुरानी हो जाए,
खिले मुस्कान आपकी ऐसे कि,
खुशी भी आपकी दीवानी हो जाए।
शुभ प्रभात!
एक ताज़गी, एक एहसास,
एक खूबसूरती, एक आस,
एक आस्था, एक विश्वास,
यही है एक अच्छे दिन की शुरुआत।
शुभ प्रभात!
सुबह सुबह ज़िंदगी की शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात होतो खास होती है,
हंस के प्यार से अपनो को,
गुड मॉर्निंग बोलो खुशी अपने आप साथ होती है।
शुभ प्रभात!
आपकी नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए,
आपके दुःखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं,
दे जाए इतनी खुशियां ये दिन आपको,
कि खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाए।
शुभ प्रभात!
नयी नयी सुबह नया नया सवेरा,
सूरज के किरणों के बिच हवाओं का बसेरा,
खुले आसमान मे सूरज का चेहरा,
मुबारक हो आपको यह हँसी सवेरा।
शुभ प्रभात!
खुदा करे हर रात चाँद बनकर आये,
दिन का उजाला शान बनकर आए,
कभी दूर न हो आपके चेहरे से हँसी,
हर दिन ऐसा मेहमान बनकर आए।