एक ताज़गी, एक एहसास,
एक खूबसूरती, एक आस,
एक आस्था, एक विश्वास,
यही है एक अच्छे दिन की शुरुआत।
शुभ प्रभात!
हर फूल आपको एक नया अरमान दे,
सूरज की हर किरण आपको सलाम दे,
निकले कभी जो एक आँसू भी आपका,
तो खुदा आपको उससे दोगुनी मुस्कान दे।
शुभ प्रभात!
सुबह बीत जाती है सुहानी बनकर,
बातें रह जाती है कहानी बनकर,
पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहेंगे,
कभी मुस्कान ती कभी आंखों का पानी बनकर।
शुभ प्रभात!
उजाला सुबह का सदा तेरे साथ हो,
हर पल हर दिन तेरे लिए खास हो,
निकलती है दिल से दुआ तेरे लिए की,
मेरा दोस्त कभी न उदास हो।
शुभ प्रभात!
जीवन के हर मोड़ पर सुनहरी यादों को रहने दो,
जुबां पर हर वक्त मिठास रहने दो,
ये अंदाज है जीने का,
ना रहो उदास और ना किसी को रहने दो।
शुभ प्रभात!
रात जो गुज़री फिर महकती हुई सुबह आई,
धड़का ये दिल फिर आपकी याद आई,
हमने महसुस किया उस खुश्बू को,
जो आपको चूमकर हमारे पास आई।
शुभ प्रभात!
मुस्कुराती रहे ये जिंदगी तुम्हारी,
ये दुआ है हर पल खुदा से हमारी,
फूलों से सजी हो हर राह तुम्हारी,
जिससे महके हर सुबह तुम्हारी।
शुभ प्रभात!
सुबह सुबह मेरा कोई मैसेज आए,
तो यूँ ना समझना की मैने आपको परेशान किया,
इसका मतलब है आप वो खास है,
जिसे मैंने अपनी आँखें खुलते ही याद किया।
शुभ प्रभात!
सुबह के फूल खिल गए,
पंछी अपने सफर पे उड़ गए,
सूरज आते ही तारे भी चुप गए,
क्या आप मीठी नींद से उठ गए।
शुभ प्रभात!
आपकी नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए,
आपके दुःखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं,
दे जाए इतनी खुशियां ये दिन आपको,
कि खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाए।