ऐ सुबह तुम जब भी आना,
सब के लिये खुशियाँ लाना,
हर चेहरे पर हँसी सजाना,
हर आँगन में फूल खिलाना।
शुभ प्रभात!
नई सुबह का नया नया नजारा,
ठंडी हवा लेकर आयी पैगाम हमारा,
जागो, उठो, तैयार हो जाओ यारो,
खुशियों से भरा रहे आज का दिन तुम्हारा।
शुभ प्रभात!
आपकी ज़िंदगी में कभी गम ना हो,
आपकी आँखें कभी आंसुओं से नम ना हो,
मिले आपको ज़िंदगी में सारी खुशियाँ,
भले ही उस खुशी में हम ना हो।
शुभ प्रभात!
कलियों के खिलने के साथ,
एक प्यारे एहसास के साथ,
एक नए विश्वास के साथ,
आपका दिन शुरू हो एक मिठी मुस्कान के साथ।
शुभ प्रभात!
मुस्कुराती रहे ये जिंदगी तुम्हारी,
ये दुआ है हर पल खुदा से हमारी,
फूलों से सजी हो हर राह तुम्हारी,
जिससे महके हर सुबह तुम्हारी।
शुभ प्रभात!
वादा किया है तो जरूर निभाएँगे,
सूरज की किरण बनकर चाहत पे आएँगे,
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा,
तेरी हर सुबह को फूलो से सजाएँगे।
शुभ प्रभात!
आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये,
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें,
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन,
कि खुशी भी आपकी दीवानी हो जाये।
शुभ प्रभात!
हर सुबह आपकी इतनी सुहानी हो जाए,
कि गम की हर बात पुरानी हो जाए,
खिले मुस्कान आपकी ऐसे कि,
खुशी भी आपकी दीवानी हो जाए।
शुभ प्रभात!
ना मंदिर ना ही भगवान,
ना पूजा और बिना स्नान,
सुबह होते ही हमारा सबसे पहला काम,
एक प्यार सा संदेश अपने दोस्तों के नाम।
शुभ प्रभात!
सपनो से भरी निंदिया के बाद,
सुबह की सुनहरी हरियाली के साथ,
सफलताओ से भरी ज़िन्दगी के साथ,
आप युन्ही हसते रहो अपनों के साथ।
शुभ प्रभात!
सूरज निकलने का वक्त हो गया,
फूल खिलने का वक्त हो गया,
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त,
सपने हकीकत में लाने का वक्त हो गया।
शुभ प्रभात!
सुबह सुबह जिन्दगी की शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात हो तो खास होती है,
हंसकर प्यार से अपनों को शुभ प्रभात बोलो तो,
खुशियाँ अपने आप साथ होती है।
शुभ प्रभात!
उजाला सुबह का सदा तेरे साथ हो,
हर पल हर दिन तेरे लिए खास हो,
निकलती है दिल से दुआ तेरे लिए की,
मेरा दोस्त कभी न उदास हो।
शुभ प्रभात!
नयी नयी सुबह नया नया सवेरा,
सूरज के किरणों के बिच हवाओं का बसेरा,
खुले आसमान मे सूरज का चेहरा,
मुबारक हो आपको यह हँसी सवेरा।
शुभ प्रभात!
सुबह-सुबह प्यारे से फूल खिल गए,
पंछी अपने सफर पर उड़ गये,
सूरज आते ही तारे भी छुप गये,
लो आप भी मीठी नींद से उठ गये।
शुभ प्रभात!
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आँख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है,
खुशियों के फूल हों आपके आँचल में,
ये मेरे होंठों पे पहली फरियाद होती है।
शुभ प्रभात!
सुबह है नयी नया है सवेरा,
सूरज की किरण और हवाओं का बसेरा,
खुले आसमान में सूरज का चेहरा,
मुबारक हो आपको ये हसीन सवेरा।
शुभ प्रभात!
ताज़ी हवा में फुलो की महक हो,
पहली किरण में चिड़ियो की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो।
शुभ प्रभात!
एक और सुबह जा रही जिंदगी की,
एक और दिन आ रहा जिंदगी का,
ये मत सोचो की कितने लम्हे है जिंदगी में,
ये सोचो कितनी जिंदगी है हर लम्हो में।
शुभ प्रभात!
ऐ सुबह तुम जब भी आना,
सब के लिये खुशियाँ लाना,
हर चेहरे पर हँसी सजाना,
हर आँगन में फूल खिलाना।
शुभ प्रभात!
बीत गयी तारों वाली हसीन रात,
याद आ गयी फिर वही प्यारी सी एक बात,
खुशी से हर दिन आपकी मुलाकात होती रहे,
हर सुबह खुशियों से आपकी मुलाकात होती रहे।
शुभ प्रभात!