आपकी नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए,
आपके दुःखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं,
दे जाए इतनी खुशियां ये दिन आपको,
कि खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाए।
शुभ प्रभात!
सुबह सुबह जिन्दगी की शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात हो तो खास होती है,
हंसकर प्यार से अपनों को शुभ प्रभात बोलो तो,
खुशियाँ अपने आप साथ होती है।
शुभ प्रभात!
हर सुबह आपकी इतनी सुहानी हो जाए,
कि गम की हर बात पुरानी हो जाए,
खिले मुस्कान आपकी ऐसे कि,
खुशी भी आपकी दीवानी हो जाए।
शुभ प्रभात!
सुबह उठते ही चेहरे पर मुस्कान रहे,
हर एक दुःख से आप कोसो दूर रहे,
महक उठे आपकी जिंदगी,
ऐसा शुभ दिन आप का आज रहे।
शुभ प्रभात!
ना मंदिर ना ही भगवान,
ना पूजा और बिना स्नान,
सुबह होते ही हमारा सबसे पहला काम,
एक प्यार सा संदेश अपने दोस्तों के नाम।
शुभ प्रभात!
सूरज निकलने का वक्त हो गया,
फूल खिलने का वक्त हो गया,
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त,
सपने हकीकत में लाने का वक्त हो गया।
शुभ प्रभात!
एक ताज़गी, एक एहसास,
एक खूबसूरती, एक आस,
एक आस्था, एक विश्वास,
यही है एक अच्छे दिन की शुरुआत।
शुभ प्रभात!
रात जो गुज़री फिर महकती हुई सुबह आई,
धड़का ये दिल फिर आपकी याद आई,
हमने महसुस किया उस खुश्बू को,
जो आपको चूमकर हमारे पास आई।
शुभ प्रभात!
रात की चांदनी से मांगता हूँ सवेरा,
फूलों की चमक से मांगता हूँ रंग गहरा,
दौलत शोहरत से ताल्लुख नहीं है मेरा,
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा।
शुभ प्रभात!
नयी नयी सुबह नया नया सवेरा,
सूरज के किरणों के बिच हवाओं का बसेरा,
खुले आसमान मे सूरज का चेहरा,
मुबारक हो आपको यह हँसी सवेरा।
आपकी ज़िंदगी में कभी गम ना हो,
आपकी आँखें कभी आंसुओं से नम ना हो,
मिले आपको ज़िंदगी में सारी खुशियाँ,
भले ही उस खुशी में हम ना हो।
शुभ प्रभात!
रात आती है सितारे लेकर,
नींद आती है सपने लेकर,
हमारी दुआ है आज की,
सुबह आए आपके लिए
बहुत सारी खुशियाँ लेकर।
शुभ प्रभात!
वादा किया है तो जरूर निभाएँगे,
सूरज की किरण बनकर चाहत पे आएँगे,
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा,
तेरी हर सुबह को फूलो से सजाएँगे।
शुभ प्रभात!
एक और सुबह जा रही जिंदगी की,
एक और दिन आ रहा जिंदगी का,
ये मत सोचो की कितने लम्हे है जिंदगी में,
ये सोचो कितनी जिंदगी है हर लम्हो में।
शुभ प्रभात!
खुदा करे हर रात चाँद बनकर आये,
दिन का उजाला शान बनकर आए,
कभी दूर न हो आपके चेहरे से हँसी,
हर दिन ऐसा मेहमान बनकर आए।
शुभ प्रभात!
सदा दूर रहो गम की परछाइयों से,
सामना ना हो कभी तनहाइयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराईयों से।
शुभ प्रभात!
सुबह सुबह जब कोई पैगाम आता है,
दिल कहता है कोई तुझे भी याद करता है,
पढ़ के मैसेज चेहरा गुलाब की तरह खिल जाता है,
यही होता है जब कोई अपना आपको दिल से याद करता है।
शुभ प्रभात!
सुबह सुबह मेरा कोई मैसेज आए,
तो यूँ ना समझना की मैने आपको परेशान किया,
इसका मतलब है आप वो खास है,
जिसे मैंने अपनी आँखें खुलते ही याद किया।
शुभ प्रभात!
मुस्कुराती रहे ये जिंदगी तुम्हारी,
ये दुआ है हर पल खुदा से हमारी,
फूलों से सजी हो हर राह तुम्हारी,
जिससे महके हर सुबह तुम्हारी।
शुभ प्रभात!
ताजी हवा में फुलो की महक हो,
पहली किरण में चिड़ियो की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो।