उजाला सुबह का सदा तेरे साथ हो,
हर पल हर दिन तेरे लिए खास हो,
निकलती है दिल से दुआ तेरे लिए की,
मेरा दोस्त कभी न उदास हो।
शुभ प्रभात!
ताजी हवा में फुलो की महक हो,
पहली किरण में चिड़ियो की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो।
शुभ प्रभात!
सूरज निकलने का वक्त हो गया,
फूल खिलने का वक्त हो गया,
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त,
सपने हकीकत में लाने का वक्त हो गया।
शुभ प्रभात!
सपनो से भरी निंदिया के बाद,
सुबह की सुनहरी हरियाली के साथ,
सफलताओ से भरी ज़िन्दगी के साथ,
आप युन्ही हसते रहो अपनों के साथ।
शुभ प्रभात!
सुबह बीत जाती है सुहानी बनकर,
बातें रह जाती है कहानी बनकर,
पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहेंगे,
कभी मुस्कान ती कभी आंखों का पानी बनकर।
शुभ प्रभात!
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आँख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है,
खुशियों के फूल हों आपके आँचल में,
ये मेरे होंठों पे पहली फरियाद होती है।
शुभ प्रभात!
नयी सुबह खुशीयों का घेरा,
सूरज की किरणें, चिड़ियों का बसेरा,
ऊपर से आपका ये खिलता हुआ चेहरा,
मुबारक हो आपको ये सुहाना सवेरा।
शुभ प्रभात!
सुबह सुबह जब कोई पैगाम आता है,
दिल कहता है कोई तुझे भी याद करता है,
पढ़ के मैसेज चेहरा गुलाब की तरह खिल जाता है,
यही होता है जब कोई अपना आपको दिल से याद करता है।
शुभ प्रभात!
रात की चांदनी से मांगता हूँ सवेरा,
फूलों की चमक से मांगता हूँ रंग गहरा,
दौलत शोहरत से ताल्लुख नहीं है मेरा,
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा।
शुभ प्रभात!
एक और सुबह जा रही जिंदगी की,
एक और दिन आ रहा जिंदगी का,
ये मत सोचो की कितने लम्हे है जिंदगी में,
ये सोचो कितनी जिंदगी है हर लम्हो में।