रिश्ते बनाना इतना आसान है,
जैसे मिट्टी पर मिट्टी से मिट्टी लिखना,
लेकिन रिश्ते निभाना उतना ही मुश्किल है,
जैसे पानी पर पानी से पानी लिखना।
कोशिश कर रहा हूँ कि कोई मुझसे न रूठे,
जिन्दगी में अपनों का साथ न छूटे,
रिश्ते कोई भी हो उसे ऐसे निभाउ,
कि उस रिश्ते की डोर जिन्दगी भर ना टूटे।
हाथ में मोबाइल फोन लेकर,
कितने भी रिश्ते बना लिजीये,
लेकिन जब तक कोई हाथ न पकड़े,
रिश्तो की गर्माहट का अहसास नहीं होता।
दिल से बने जो रिश्ते उनका नाम नहीं होता,
इनका कभी भी निरथंक अंजाम नहीं होता,
अगर निभाने का जज़्बा दोनो तरफ हो,
तो ये पाक रिश्ता कभी बदनाम नहीं होता।
कुछ रिश्ते ज़िन्दगी में सैलाब लाते है,
कुछ रिश्ते ज़िन्दगी में बदलाव लाते है,
पर कुछ रिश्ते ज़िन्दगी में,
एक ठहराव लाते है।
रिश्तों की मासूमियत को समझना अनोखी कला है,
उस को न समझ पाने वाले के लिए रिश्ता एक बला है,
जिसने इस मासूमियत को समझ-बूझ लिया,
वह हर पल प्रेम के पलने में पला है।
कुछ इस तरह,
खूबसूरत रिश्ते टूट जाया करते हैं,
जब दिल भर जाता है तो,
लोग अक्सर रूठ जाया करते हैं।
तू देख कि तेरी जफा के बाद,
रिश्तों का क्या हाल हुआ,
मोहब्बत गयी ऐतबार गया,
यूं हर रिश्ता हमारा हार गया।
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता,
वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर,
पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता।
रिश्तों की डोर बहुत नाज़ुक होती है,
ज़रा-सी असावधानी से बहक जाती है,
रिश्तों की डोर बहुत मज़बूत भी होती है,
एक पल की सावधानी से चहक जाती है।
रिश्ता वो नहीं होता जो दुनिया को दिखाया जाता है,
रिश्ता वह होता है,जिसे दिल से निभाया जाता है,
अपना कहने से कोई अपना नहीं होता अपना,
वो होता है जिसे दिल से अपनाया जाता है।
रिश्तों में सदा तेरे इश्क़ की मिठास रहे,
कभी न जाने वाला एक एहसास रहे,
छोटी सी है यह जिंदगी,
दुआ है कि सदा आपका साथ रहे।
ज्यादा खोखले रिश्तो से अच्छे,
तो कुछ नायाब रिश्ते बेहतर है,
उन रिश्तों को उखाड़ देना चाहिए ,
जो मतलब की खातिर है।
कुछ रिश्ते इस जहां में ख़ास होते हैं,
हवा के रुख से जिनके अहसास होते हैं,
ये दिल की कशिश नहीं तो और क्या है,
दूर रह कर भी वो दिल के कितने पास होते हैं।
किसने कहा रिश्ते मुफ्त मिलते हैं,
मुफ्त तो हवा भी नहीं मिलती,
एक साँस भी तब आती है,
जब एक साँस छोड़ी जाती है।
आशाएं ऐसी हों जो मंज़िल तक ले जाएं,
मंज़िल ऐसी हो जो जीवन जीना सिखा दे,
जीवन ऐसा हो जो रिश्तों की कदर करे,
और रिश्ते ऐसे हों जो याद करने को मज़बूर कर दें।
कुछ रिश्ते ऊपर वाला बनाता है,
कुछ रिश्ते लोग बनाते हैं,
वो लोग बहुत ही खास होते हैं,
जो बिना रिश्ते के रिश्ता निभाते हैं।
अश्क उनकी आँखों के करीब होते हैं,
रिश्ते दर्द के जिसको होते हैं,
दौलत अपने दिल की लुटा दी है जिसने,
कोई कहते हैं कि वो गरीब होते हैं।
नहीं कोई बात होती फिर भी बात होती हैं।
कुछ रिश्तो कि ऐसे भी सुरुआत होती हैं।
रिश्ता सिर्फ वो नहीं जो गम या खुशी मे साथ दे।
रिश्ता तो वो है जो अपनेपन का एहसास दे।
रिश्तों कि ही दुनिया में अक्सर ऐसा होता हैं,
दिल से इन्हें निभाने वाला ही रोता हैं,
झुकना परे तो झुक जाना अपनो के लिए,
क्योंकि हर रिश्ता एक नाजुक समझोता होता हैं।
तू देख कि तेरी जफा के बाद,
रिश्तों का क्या हाल हुआ,
मोहब्बत गयी ऐतबार गया,
यूं हर रिश्ता हमारा हार गया।
बड़े अनमोल है ये खून के रिश्ते,
इनको तू बेकार न कर,
मेरा हिस्सा भी तू लेले मेरे भाई,
घर के आंगन में दीवार न कर।
अक्सर बेफिज़ूल उम्मीदें रिश्तों की उम्र कम करती,
रिश्तों को खोखला मनो में भ्रम पैदा करती।
अगर चाहते हो अपने रिश्तों को लम्बा टिकाना,
तो किसी से बेबुनियाद उम्मीदें मत लगाना।
रिश्तों को प्यार से संभालना होता है,
विश्वास और चाहत में ढालना होता है,
खुद-ब-खुद रिश्ते बड़े नहीं हो जाते,
इनका ख्याल रखकर इन्हे पालना होता है।
रिश्तों की ही दुनिया में अक्सर ऐसा होता हैं,
दिल से इन्हें निभाने वाला ही रोता हैं,
झुकना पड़े तो झुक जाना अपनों के लिए,
क्योकि हर रिश्ता एक नाजुक समझौता होता हैं।
कोई टूटे तो उसे बनाना सीखो,
कोई रूठे तो उसे मानना सीखो,
रिश्ते तो मिलते है मुकद्दर से,
बस उसे खूबसूरती से निभाना सीखो।
कुछ बाते हमारे हाथ से छूट जाती हैं,
कुछ रिश्ते टूट कर बिखर जाते हैं,
कुछ अपने बेगाने बनकर रूठ जाते हैं,
ये जिंदगी बड़ी सख्त हैं जनाब,रुला के ही मानती हैं।
मुसीबत में काम आएं जो, वो रिश्ते सच्चे होते हैं,
जो देखें तोल कर रिश्ते, अक्ल के कच्चे होते हैं।
जो पैसे पास हों अपने, तो रिश्ते खास हो जाएं,
प्रेम की बात मत पूछो, ये धागे कच्चे होते हैं।
जिंदगी में आपकी एहमियत हम आपको बता नहीं सकते,
दिल में आपकी जगह हम आपको दिखा नहीं सकते,
कुछ रिश्ते बेहद अनमोल होते हैं,
इससे ज्यादा हम आपको समझा नहीं सकते।
कई रिश्तो को अजमाया है हमने,
कुछ पाया है पर बहुत गवाया है हमने,
हर उस शख्स ने रुलाया है,
जिसे भी इस दिल ने बसाया है हमने
दिल के रिश्तों का नाम नहीं होता,
कभी भी बेमतलब अंजाम नहीं होता,
निभाने का हो जज्बा दोनों तरफ,
पाक रिश्ता कभी बदनाम नहीं होता।
कुछ रिश्ते वह बनाता है,
कुछ रिश्ते हम बनाते हैं,
वो लोग बहुत खास होते हैं,
जो बिना मतलब के रिश्ता निभाते हैं।
रिश्ते तितली जैसे होते हैं,
जोर से दबाने से मर जाते हैं,
हल्का छोड़ दो तो कहाँ नजर आते है
प्यार से पकड़ो तो रंग छोड़ जाते हैं।
रिश्तों में प्यार की मिठास रहे,
कभी न मिटने वाल एहसास रहे।
कहने को छोटी से हैं ये जिन्दगी,
बड़ी हो जाए अगर अपनों का साथ रहे।
रिश्तों की ही घरोंदो में अक्सर ऐसा होता हैं,
दिल से इन्हें निभाने वाला ही रोता हैं।
झुकना पड़े तो झुक जाना अपनों के लिए
क्योकि हर रिश्ता एक नाजुक समझौता होता हैं।
दिल से बने जो रिश्ते उनका नाम नही होता,
इनका कभी भी बेकार अंजाम नही होता।
अगर निभाने का जज्बा दोनों तरफ से हो,
तो कभी कोई पाक रिश्ता कभी बदनाम नही होता।
रूबरू होने की तो छोड़िए,
लोग गूफ्तगू से भी कतराने लगे हैं,
गुरूर में हैं रिश्ते,
अपनी हैसियत पर इतराने लगे हैं।
रिश्तों की डोर बहुत कमजोर होती है,
ज़रा-सी असावधानी से तोड़ मरोड़ जाती है,
रिश्तों की डोर बहुत मज़बूत भी होती है,
एक पल की सावधानी से चहक जाती है।
नजर ना लग जाए तेरे रिश्ते को ज़माने की,
पड़ ना जाए कभी एक-दूजे को मनाने की,
छोड़ना न कभी तुम साथ हमारा ,
तमन्ना हमने भी की है मौत तक निभाने की।
कुछ गहरे रिश्ते थोड़े अजीब होते हैं,
सब अपने-अपने हिस्से वाले नसीब होते हैं,
वो अक्सर निगाहो से दूर होते हैं
वही है जो दिल के करीब होते हैं।
रिश्ते कभी भी कुदरती मौत नही मरते,
इनका हमेशा इंसान ही कत्ल करता हैं,
नफ़रत से नजरअंदाजी से,
तो कभी गलतफ़हमी से।
रिश्तों की दुनिया में अक्सर ऐसा होता है,
इन्हें निभाने वाला ही रोता है,
झुकना पड़े तो झुक जाना रिश्तों के लिए,
हर रिश्ता एक नाजुक समझौता होता है।
करीब इतना रहिये की रिश्तों में प्यार रहे,
दूर होने पे भी आने का इंतज़ार रहे,
रखो उम्मीद रिश्तों के बिच इतनी,
उम्मीद टूट जाएँ पर मगर रिश्ते बरक़रार रहें।
दूर हो जाने से रिश्ते नहीं जाते,
न ही सिर्फ पास रहने से दिल जुड़ जाते,
दिलों के मसले हैं यही वजह है,
हम तुम्हें बस यु ही नहीं भूल पाते।
कभी तो मेरा हिस्सा लेकर भी दीवार नहीं बच पाती है,
बड़े अनमोल खून के रिश्तों को बेकार कर जाती है,
कभी तो दूर के सरल-विरल रिश्ते भी अनमोल हो जाते हैं,
उनके बीच की दरकी दीवार भी बेहद मज़बूत हो जाती है।
रिश्ते खुशबूदार एहसास होते हैं,
लोगो का काम है इन्हे महसूस करना,
अगर पहचान जाए तो अजनबी भी अपने,
अगर न महसूस करे तो अपने भी अजनबी होते है।
कुछ रिश्ते इस दुनिया में ख़ास होते हैं,
हवा के रुख से जिनका अहसास होते हैं,
ये दिल की साजिस नहीं तो और क्या है,
दूर रह कर भी वो दिल के कितने पास होते हैं।
मुसीबत में काम आएं जो, वो रिश्ते सच्चे होते हैं,
जो देखें तोल कर रिश्ते, अक्ल के कच्चे होते हैं,
जो पैसे पास हों अपने, तो रिश्ते खास हो जाएं,
प्रेम की बात मत पूछो, ये धागे कच्चे होते हैं।
करीब रहो इतना कि रिश्तों में प्यार रहे,
दूर भी रहो इतना कि आने का इतज़ार रहे,
रखो उम्मीद रिश्तों के दरमिया इतनी,
कि टूट जाये उम्मीद मगर रिश्ते बरकरार रहें।
कोई टूटे तो उसे सजाना सीखो,
कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो,
रिश्ते तो मिलते हैं मुकद्दर से,
बस उन्हें ख़ूबसूरती से निभाना सीखो।