राम अपनी कृपा से मुझे भक्ति दे,
राम अपनी कृपा से मुझे शक्ति दे,
नाम जपता रहूँ कर्म करता रहूँ,
हे प्रभु तन से सेवा करूँ मन से संयम करूँ।
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
माला से मोती तुम तोड़ा ना करो,
धर्म से मुँह तुम मोड़ा ना करो,
बहुत कीमती है जय श्रीराम का नाम,
जय श्रीराम बोलना कभी छोड़ा ना करो।
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
पानी में नेक नाम कभी डूबता नहीं,
सच्चाई का रंग धोने से कभी छूटता नहीं,
इंसानियत के फर्ज से जो चुकते नहीं,
रामजी ऐसे बंदों पर मेहर करना भूलते नहीं।
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
न लोगों से भरी बस्ती चाहिए,
न ऊँची हस्ती चाहिए,
मुझे तो मेरे प्रभु श्री राम के
दीवानेपन की मस्ती चाहिए।
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
श्रीराम की कृपा नवजीवन है
श्रीराम का नित वन्दन है,
श्रीराम के आशीष से,
मंगलमय तन-मन है।
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
भगवान रामचंद्र की कृपा आप पर
सदैव बनी रहे,
आपका घर हमेशा खुशियों और
सौभाग्य से भरा रहे।
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
क्रोध को जिसने जीता है, जिनकी भार्या सीता है,
जो भरत, शत्रुध्न, लक्ष्मण के भ्राता है,
जिनके चरणों में है हनुमंत लला वो पुरुषोतम राम है,
ऐसे मर्यादा पुरुषोत्तम राम को कोटि-कोटि प्रणाम है।
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुणवान तुम, बलवान तुम,
भक्तों को देते हो वरदान तुम,
भगवान तुम, पालनहार तुम,
मुश्किल को कर देते आसान तुम।
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
श्री राम के चरण कमल पर शीश झुकाए,
जीवन में हर खुशियां पाएं।
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
भगवान की कृपा आपके साथ हमेशा बनी रहे,
आपकी सभी परेशानियां दूर हो,
और आपकी सभी इच्छाएं पूरी हो।
आपको और आपके परिवार को,
श्रीराम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं।