नवमी तिथि मधुमास पुनीता,
शुक्ल पक्ष अभिजीत नव प्रीता,
मध्य दिवस अति सीत न घामा,
पवन काल लोक विश्रामा।
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
भगवान की कृपा आपके साथ हमेशा बनी रहे,
आपकी सभी परेशानियां दूर हो,
और आपकी सभी इच्छाएं पूरी हो।
आपको और आपके परिवार को,
श्रीराम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
चारों ओर है श्रीराम की गूंज
श्रीराम जी करेंगे बेड़ा पार,
सब लोग भजते उनको
वहीं करेंगे बेड़ा पार।
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुणवान तुम, बलवान तुम,
भक्तों को देते हो वरदान तुम,
भगवान तुम, पालनहार तुम,
मुश्किल को कर देते आसान तुम।
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
श्री राम के चरण कमल पर शीश झुकाए,
जीवन में हर खुशियां पाएं।
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
माला से मोती तुम तोड़ा ना करो,
धर्म से मुँह तुम मोड़ा ना करो,
बहुत कीमती है जय श्रीराम का नाम,
जय श्रीराम बोलना कभी छोड़ा ना करो।
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
श्रीराम की कृपा नवजीवन है
श्रीराम का नित वन्दन है,
श्रीराम के आशीष से,
मंगलमय तन-मन है।
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
नवमी पर जन्म हुआ
इस मर्यादा पुरुषोत्तम राम का,
जिसने रावण के अहंकार को मिटाकर
फैराया पताका सच्चाई का।
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
राम नाम का महत्व न जाने
वो अज्ञानी अभागा है,
जिसके दिल में राम बसा
वो सुखद जीवन पाता है।
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
राम जी की निकली सवारी,
राम जी की लीला है न्यारी न्यारी,
एक तरफ लक्ष्मण एक तरफ सीता,
बीच में जगत के पालनहारी।