राम अपनी कृपा से मुझे भक्ति दे,
राम अपनी कृपा से मुझे शक्ति दे,
नाम जपता रहूँ कर्म करता रहूँ,
हे प्रभु तन से सेवा करूँ मन से संयम करूँ।
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
क्रोध को जिसने जीता है, जिनकी भार्या सीता है,
जो भरत, शत्रुध्न, लक्ष्मण के भ्राता है,
जिनके चरणों में है हनुमंत लला वो पुरुषोतम राम है,
ऐसे मर्यादा पुरुषोत्तम राम को कोटि-कोटि प्रणाम है।
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
राम आपके जीवन मे प्रकाश लाए,
राम आपके जीवन को सुंदर बनाए,
तेज कर अज्ञान का अंधकार,
आपके जीवन मे ज्ञान का प्रकाश आए।
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
चारों ओर है श्रीराम की गूंज
श्रीराम जी करेंगे बेड़ा पार,
सब लोग भजते उनको
वहीं करेंगे बेड़ा पार।
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
निकली है सज धज के राम जी की सवारी,
लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी,
राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी,
राम नवमी की आप सभी को हार्दिक बधाई।