चारों ओर है श्रीराम की गूंज
श्रीराम जी करेंगे बेड़ा पार,
सब लोग भजते उनको
वहीं करेंगे बेड़ा पार।
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
मन राम का मंदिर है यहाँ उसे विराजे रखना,
पाप का कोई भाग नहीं होगा बस राम को थामे रखना।
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुणवान तुम, बलवान तुम,
भक्तों को देते हो वरदान तुम,
भगवान तुम, पालनहार तुम,
मुश्किल को कर देते आसान तुम।
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
श्री राम के चरण कमल पर शीश झुकाए,
जीवन में हर खुशियां पाएं।
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
भगवान की कृपा आपके साथ हमेशा बनी रहे,
आपकी सभी परेशानियां दूर हो,
और आपकी सभी इच्छाएं पूरी हो।
आपको और आपके परिवार को,
श्रीराम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
राम नाम का महत्व न जाने
वो अज्ञानी अभागा है,
जिसके दिल में राम बसा
वो सुखद जीवन पाता है।
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
नवमी तिथि मधुमास पुनीता,
शुक्ल पक्ष अभिजीत नव प्रीता,
मध्य दिवस अति सीत न घामा,
पवन काल लोक विश्रामा।
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
सीता माँ का धीरज
भाई लखन का तेज,
भरत का त्याग
हम सबको सीख देता रहे।
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
क्रोध को जिसने जीता है, जिनकी भार्या सीता है,
जो भरत, शत्रुध्न, लक्ष्मण के भ्राता है,
जिनके चरणों में है हनुमंत लला वो पुरुषोतम राम है,
ऐसे मर्यादा पुरुषोत्तम राम को कोटि-कोटि प्रणाम है।
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
श्रीराम के दरबार में दुनिया बदल जाती है,
रहमत से हाथ की लकीर बदल जाती है,
लेता है जो भी दिल से श्रीराम का नाम,
एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है।