Trending - Holi

Friday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Shaheed Diwas Quotes in Hindi, English, Marathi Shaheed Diwas Quotes Images in Hindi - शहीद दिवस कोट्स

इतनी सी बात हवाओं को बताये रखना

इतनी सी बात हवाओं को बताये रखनाइतनी सी बात हवाओं को बताये रखना,
रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,
लहूँ देकर की है जिसकी हिफाजत हमने,
ऐसे तिरंगे को हमेशा अपने दिल में बसाये रखना।

शहीद दिवस पर शहीदों को नमन!

फांसी का फंदा भी फूलो से कम न थाफांसी का फंदा भी फूलो से कम न था,
वो भी डूब सकते थे इश्क में किसी के,
पर वतन उनके लिए
माशूक के प्यार से कम न था।

शहीद दिवस पर शहीदों को नमन!

मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूँमुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूँ,
वतन की शान की खातिर हथेली पर जान रखता हूँ,
क्यों पढ़ते हो मेरी आँखों में नक्शा किसी और का
देशभक्त हूँ दिल में हिंदुस्तान रखता हूँ।

शहीद दिवस पर शहीदों को नमन!

देश के लिए कुछ करने वाले सिर्फ बातें करा नहीं करतेदेश के लिए कुछ करने वाले
सिर्फ बातें करा नहीं करते,
चाहे देनी पड़े अपनी जान
किसी से डरा नहीं करते।

शहीद दिवस पर शहीदों को नमन!

जश्न आज़ादी का मुबारक हो देश वालो कोजश्न आज़ादी का मुबारक हो देश वालो को,
फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालो को।

शहीद दिवस पर शहीदों को नमन!

अपनी आज़ादी को हम हरगिज भुला नहीं सकतेअपनी आज़ादी को हम
हरगिज भुला नहीं सकते,
सर कटा सकते है लेकिन
सर झुका सकते नहीं।

शहीद दिवस पर शहीदों को नमन!

मैं जला हुआ राख नहीं अमर दीप हूँमैं जला हुआ राख नहीं, अमर दीप हूँ,
जो मिट गया वतन पर मैं वो शहीद हूँ।

शहीद दिवस पर शहीदों को नमन!

सीने में ज़ुनून आंखों में देंशभक्ति की चमक रखता हुँसीने में ज़ुनून आंखों में देंशभक्ति
की चमक रखता हुँ,
दुश्मन के साँसें थम जाए,
आवाज में वो धमक रखता हुँ।

शहीद दिवस पर शहीदों को नमन!

होगा तेरा हीरो कोई जो जमानत न मिलने पर रोया थाहोगा तेरा हीरो कोई
जो जमानत न मिलने पर रोया था,
मेरा हीरो तो भगतसिंह है
जो फांसी मिलने पर भी मुस्कुराया था।

शहीद दिवस पर शहीदों को नमन!

आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगेआजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे,
बची हो जो एक बूंद भी लहू की,
तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे।

शहीद दिवस पर शहीदों को नमन!

ऐ वतन ऐ वतन हमको तेरी कसमऐ वतन ऐ वतन हमको तेरी कसम,
तेरी राहों में जान तक लुटा जायेंगे
फूल क्या चीज है, तेरे कदमो में हम,
भेंट अपने सरो की चढ़ा जायेंगे।

शहीद दिवस पर शहीदों को नमन!

अमर शहीद सैनिकों के किस्से अपने बच्चों को रोज सुनाएंगेअमर शहीद सैनिकों के किस्से
अपने बच्चों को रोज सुनाएंगे,
देशभक्ति, जुनून, साहस बनकर
हममें जिन्दा हो यह बताएंगे।

शहीद दिवस पर शहीदों को नमन!

कभी वतन के लिए सोच के देख लेनाकभी वतन के लिए सोच के देख लेना,
कभी माँ के चरण चूम के देख लेना,
कितना मजा आता है मरने में यारो,
कभी मुल्क के लिए मर के देख लेना।

शहीद दिवस पर शहीदों को नमन!

जब तुम शहीद हुए थेजब तुम शहीद हुए थे
तो ना जाने कैसे तुम्हारी माँ सोई होगी,
एक बात तो तय है
तुम्हे लगने वाली गोली भी सौ बार रोई होगी।

शहीद दिवस पर शहीदों को नमन!

ना पूछो जमाने को क्या हमारी कहानी हैना पूछो जमाने को
क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो सिर्फ ये है
की हम सिर्फ हिन्दुस्तानी है।

शहीद दिवस पर शहीदों को नमन!

इतनी सी बात हवाओं को बताये रखनाइतनी सी बात हवाओं को बताये रखना,
रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,
लहूँ देकर की है जिसकी हिफाजत हमने,
ऐसे तिरंगे को हमेशा अपने दिल में बसाये रखना।

शहीद दिवस पर शहीदों को नमन!

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेलेशहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा।

शहीद दिवस पर शहीदों को नमन!

शहीदों को याद करने का आया दिनशहीदों को याद करने का आया दिन,
भर लेते है उनकी यादों से अपना मन,
देश की खातिर अगर हम कुछ कर पाए,
तो इनकी तरह धन्य होगा हमारा जीवन।

शहीद दिवस पर शहीदों को नमन!

हिमालय से ऊंचा साहस उनकाहिमालय से ऊंचा साहस उनका,
सर जो किसी के आगे ना झुका,
मातृभूमि के खातिर किया सब अर्पन,
ऐसे वीरो को मेरा नमन।

शहीद दिवस पर शहीदों को नमन!

देशभक्तों में कुछ ही ख़ुश नसीब होते हैदेशभक्तों में कुछ ही ख़ुश नसीब होते है,
वो कभी मरते नहीं, जो शहीद होते है।

शहीद दिवस पर शहीदों को नमन!

लिख रहा हूं मैं अंजाम जिसका कल आगाज आयेगालिख रहा हूं मैं अंजाम जिसका कल आगाज आयेगा,
मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लायेगा,
मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे मेरा कि,
मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा।

शहीद दिवस पर शहीदों को नमन!


Categories