ये रंगो का त्यौहार आया है,
साथ अपने खुशियाँ लाया है,
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,
इसलिए हमने शुभकामनाओंका रंग,
सबसे पहले भिजवाया है।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
प्यार के रंगों से भरो पिचकारी
स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली
सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
हाथों में रंग लिए, दिल में उमंग लिए,
मन में खुशियाँ लिए, अपनों को संग लिए,
रंगों का खुमार लिए,
चलो रंगो वाला त्यौहार मनायें।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
रंगों से भी रंगीन जिंदगी है हमारी
रंगीली रहे यह बंदगी हमारी,
कभी न बिगड़े या प्यार की रंगोली
ऐ मेरे यार हैप्पी होली।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
बसंत ऋतु की है बहार
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे हैं नीले हरे लाल
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
होली में इस बात का मुझे
हमेशा मलाल रहता है,
कि मेरे हाथ तेरे गाल के बीच
कमबख्त गुलाल होता है।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
ये जो रंगों का त्यौहार है,
इस दिन ना हुए लाल पीले
तो ज़िन्दगी बेकार है,
रंग लगाना तो इतना पक्का लगाना
जितना पक्का तू मेरा यार है।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
आज मुबारक कल मुबारक
होली का हर पल मुबारक,
रंग बिरंगी होली में
मेरा भी एक रंग मुबारक।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
खुदा करे कि इस बार होली ऐसी आए,
बिछडा हुआ मेरा प्यार मुझे मिल जाए,
मेरी दुनिया तो रंगीन है सिर्फ उस से,
काश वो आए और चुपके से गुलाल लगा जाए।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
दिलों को मिलाने का मौसम है,
दूरियां मिटाने का मौसम है,
होली का त्यौहार ही ऐसा है,
रंगों में डूब जाने का मौसम है।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
प्यार के रंग से भरो पिचकारी,
स्नेह के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली,
सबको हो मुबारक हैप्पी होली।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार,
यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार,
होली मुबारक हो मेरे यार।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
लाल, गुलाबी, नीला और पीला
हाथों में लिया समेट,
होली की दिन रंगेगे सजनी
करके मीठी भेंट।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
रीत का पीला, नेह का नीला
हर्ष का हरा,लावण्य की लाली,
प्रेम के जल में हमने मिला ली
उस रंग से मैं खुद को रंग दूँ
इसको रंग दूँ उसको रंग दूँ।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
हवाओ के साथ अरमान भेजा है,
नेटवर्क के ज़रिये पैगाम भेजा है,
वो हम हैं जिसने सबसे पहले,
होली का राम-राम भेजा है।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
जो पूरी सर्दी नहीं नहाये,
हो रही उनको नहलाने की तैयारी,
बाहर नहीं तुम आये तो
घर में आकर मारेंगे पिचकारी।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
खा के गुजिया, पी के भंग,
लगा के थोडा थोडा सा रंग,
बजा के ढोलक और मृदंग,
खेलें होली हम तेरे संग।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
ये रंगो का त्यौहार आया है,
साथ अपने खुशियाँ लाया है,
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,
इसलिए हमने शुभकामनाओंका रंग,
सबसे पहले भिजवाया है।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
खाना पीना रंग उड़ाना,
इस रंग की धुंध में हमें ना भुलाना,
गीत गाओ खुशियां मनाओ, बोलो मीठी बोली,
आपको हमारी ओर से हैप्पी होली।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
होली के दिन ये मुलाकात याद रहेगी
रंगों की ये बरसात याद रहेगी,
आपको मिले रंगीन दुनिया ऐसी
हमेशा ये मेरी दुआ रहेगी।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
हर रंग आप पे बरसे
हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे,
रंग दे आपको सब इतना
कि आप रंग छुड़ाने को तरसे।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!