ये जो रंगों का त्यौहार है,
इस दिन ना हुए लाल पीले
तो ज़िन्दगी बेकार है,
रंग लगाना तो इतना पक्का लगाना
जितना पक्का तू मेरा यार है।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
वो भी क्या दिन थे,
जब हम साथ में होली मनाया करते थे,
तुम अपना गुलाबी चेहरा आगे करते थे,
और हम उस पर हरा रंग लगाया करते थे।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
ऐसे मनाना होली का त्योहार,
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार,
ये है मौका अपनों से गले मिलाने का,
तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
शोर हुआ सारी बस्ती में
झूमे सब होली की मस्ती में,
मस्ती रहे सदा आपकी कश्ती में
मुबारक हो होली भीगी मस्ती में।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
हर रंग आप पे बरसे
हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे,
रंग दे आपको सब इतना
कि आप रंग छुड़ाने को तरसे।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
आपके गुलाबी गालों के लिए गुलाबी रंग,
आपके लाल होठों के लिए लाल रंग,
और आपके सुंदर चेहरे पर सभी रंग।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
खा के गुजिया, पी के भंग,
लगा के थोडा थोडा सा रंग,
बजा के ढोलक और मृदंग,
खेलें होली हम तेरे संग।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
रंगों की वर्षा, गुलाल की फुहार,
सूरज की किरणें, खुशियों की बौछार,
चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
सभी रंगों का रास है होली
मन का उल्लास है होली,
जीवन में खुशियां भर देती है
बस इसीलिए ख़ास है होली।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
खाना पीना रंग उड़ाना,
इस रंग की धुंध में हमें ना भुलाना,
गीत गाओ खुशियां मनाओ, बोलो मीठी बोली,
आपको हमारी ओर से हैप्पी होली।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
दिलों को मिलाने का मौसम है,
दूरियां मिटाने का मौसम है,
होली का त्यौहार ही ऐसा है,
रंगों में डूब जाने का मौसम है।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
होली के दिन ये मुलाकात याद रहेगी
रंगों की ये बरसात याद रहेगी,
आपको मिले रंगीन दुनिया ऐसी
हमेशा ये मेरी दुआ रहेगी।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
हवाओ के साथ अरमान भेजा है,
नेटवर्क के ज़रिये पैगाम भेजा है,
वो हम हैं जिसने सबसे पहले,
होली का राम-राम भेजा है।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
रास रचाये गोकुल में कन्हैया,
होली में बन जाये रंग रसिया,
सजाये रंगों का साज हर एक द्वारे,
आज भी गोपियाँ रंग लिए कान्हा की राह निहारें।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
हर ख़ुशी आपकी रहे
हर मुस्कान आपके हाथों पर सजी रहे,
रंग भरे इस त्यौहार की तरह
आपकी जिंदगी भी रंगीन रहे।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
बसंत ऋतु की है बहार
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे हैं नीले हरे लाल
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
हाथों में रंग लिए, दिल में उमंग लिए,
मन में खुशियाँ लिए, अपनों को संग लिए,
रंगों का खुमार लिए,
चलो रंगो वाला त्यौहार मनायें।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
ये रंगो का त्यौहार आया है,
साथ अपने खुशियाँ लाया है,
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,
इसलिए हमने शुभकामनाओंका रंग,
सबसे पहले भिजवाया है।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
होली में इस बात का मुझे
हमेशा मलाल रहता है,
कि मेरे हाथ तेरे गाल के बीच
कमबख्त गुलाल होता है।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
होली आती याद दिलाती,
रंगो से तन मन सहलाती,
भीगे भीगे गीत सुनाती,
पिचकारी से रंग बरसाती।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
रीत का पीला, नेह का नीला
हर्ष का हरा,लावण्य की लाली,
प्रेम के जल में हमने मिला ली
उस रंग से मैं खुद को रंग दूँ
इसको रंग दूँ उसको रंग दूँ।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!