हर ख़ुशी आपकी रहे
हर मुस्कान आपके हाथों पर सजी रहे,
रंग भरे इस त्यौहार की तरह
आपकी जिंदगी भी रंगीन रहे।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
खुदा करे कि इस बार होली ऐसी आए,
बिछडा हुआ मेरा प्यार मुझे मिल जाए,
मेरी दुनिया तो रंगीन है सिर्फ उस से,
काश वो आए और चुपके से गुलाल लगा जाए।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
होली के दिन ये मुलाकात याद रहेगी
रंगों की ये बरसात याद रहेगी,
आपको मिले रंगीन दुनिया ऐसी
हमेशा ये मेरी दुआ रहेगी।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
रूठा है कोई तो उसे मनाओ,
आज तो सारी गलती भूल जाओ,
लगाओ दोस्ती का रंग आज सब को यारो,
आज होली मनाओ तो ऐसी मनाओ।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
दिलों को मिलाने का मौसम है,
दूरियां मिटाने का मौसम है,
होली का त्यौहार ही ऐसा है,
रंगों में डूब जाने का मौसम है।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
वो पानी की बौछार वो गुलाल की फुहार
वो घरों से निकलना वो गलियों में घूमना
वो दोस्तों की धूम वो गोविन्दाओं का हुजूम
हो जाओ तैयार मचाने होली की धूम।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
हर रंग आप पे बरसे
हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे,
रंग दे आपको सब इतना
कि आप रंग छुड़ाने को तरसे।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
रीत का पीला, नेह का नीला
हर्ष का हरा,लावण्य की लाली,
प्रेम के जल में हमने मिला ली
उस रंग से मैं खुद को रंग दूँ
इसको रंग दूँ उसको रंग दूँ।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
पूर्णिमा का चाँद रंगो की डोली,
चाँद से उसकी चांदनी बोली,
खुशियों से भर दे सबकी झोली,
आपके जीवन को रंग दे ये होली।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
ऐसे मनाना होली का त्यौहार,
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार,
यह मौका अपनों को गले लगाने का,
तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
जब तक व्हाट्सप्प पर रंग गुलाल न उड़ें
इस होली का मजा क्या है,
जब तक फेसबुक पर न लगें स्टेटस
तब तक होली का मजा क्या है।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
होली के रंग बिखरेंगे,
संग पिया हम अब भीगेंगे,
होली में और भी रंग होगा,
मेरे पिया जब मेरे संग होगा।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
दिलो के मिलने का मौसम है,
दूरियां मिटाने का मौसम है,
धुलंडी का त्यौहार ही ऐसा है,
रंगो में डूब जाने का मौसम है।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
लम्हा लम्हा जिंदगी गुजर जायेगी,
कुछ दिनों के बाद होली आ जायेगी,
अभी से बधाई ले लो वरना,
फिर यह बधाई आम हो जाएगी।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
फाल्गुन का महीना, वो मस्ती के गीत,
रंगों का मेल, वो नटखट सा खेल,
दिल से निकलती है ये प्यारी सी बोली,
मुबारक हो आपको ये रंग भरी होली।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
ऐसे मनाना होली का त्योहार,
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार,
ये है मौका अपनों से गले मिलाने का,
तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
आपके गुलाबी गालों के लिए गुलाबी रंग,
आपके लाल होठों के लिए लाल रंग,
और आपके सुंदर चेहरे पर सभी रंग।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
मथुरा की खुशबु, गोकुल का हार,
वृंदावन की सुगंध, बरसाने की फुहार,
राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
खुशियों की महक रंगों की बहार,
होली का त्यौहार आने को तैयार,
थोड़ी सी मस्ती थोड़ा सा प्यार,
रंगों से भरा रहे आपका संसार।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
रंगों की वर्षा, गुलाल की फुहार,
सूरज की किरणें, खुशियों की बौछार,
चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
हवाओ के साथ अरमान भेजा है,
नेटवर्क के ज़रिये पैगाम भेजा है,
वो हम हैं जिसने सबसे पहले,
होली का राम-राम भेजा है।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!