शोर हुआ सारी बस्ती में
झूमे सब होली की मस्ती में,
मस्ती रहे सदा आपकी कश्ती में
मुबारक हो होली भीगी मस्ती में।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
जो पूरी सर्दी नहीं नहाये,
हो रही उनको नहलाने की तैयारी,
बाहर नहीं तुम आये तो
घर में आकर मारेंगे पिचकारी।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
प्यार,सदभावना, स्नेह,दुलार,
संपन्नता, मोहब्बत और सदाचार,
इन सातो रंगो की आपके जीवन में हो बौछार,
यह होली आपके जीवन में लाये सतरंगी बहार।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
खुदा करे कि इस बार होली ऐसी आए,
बिछडा हुआ मेरा प्यार मुझे मिल जाए,
मेरी दुनिया तो रंगीन है सिर्फ उस से,
काश वो आए और चुपके से गुलाल लगा जाए।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
हर ख़ुशी आपकी रहे
हर मुस्कान आपके हाथों पर सजी रहे,
रंग भरे इस त्यौहार की तरह
आपकी जिंदगी भी रंगीन रहे।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
होली आती याद दिलाती,
रंगो से तन मन सहलाती,
भीगे भीगे गीत सुनाती,
पिचकारी से रंग बरसाती।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
पूर्णिमा का चाँद रंगो की डोली,
चाँद से उसकी चांदनी बोली,
खुशियों से भर दे सबकी झोली,
आपके जीवन को रंग दे ये होली।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
सभी रंगों का रास है होली
मन का उल्लास है होली,
जीवन में खुशियां भर देती है,
बस इसीलिए तो खास है होली।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
दिलों को मिलाने का मौसम है,
दूरियां मिटाने का मौसम है,
होली का त्यौहार ही ऐसा है,
रंगों में डूब जाने का मौसम है।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
सूरज की किरणे,खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
दिल से दिल मिल जाये
और नजरों से नजरें मिलें,
इस होली कुछ मिले न मिले
मेरा तुम्हारा दिल जरूर मिले।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
हाथों में रंग लिए, दिल में उमंग लिए,
मन में खुशियाँ लिए, अपनों को संग लिए,
रंगों का खुमार लिए,
चलो रंगो वाला त्यौहार मनायें।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
लाल गुलाबी रंग गुलाल उड़ रहा,
झूम रहा है सारा संसार,
खुशियों की आई है बहार अपार,
मुबारक हो आपको होली का त्योहार।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
शोर हुआ सारी बस्ती में
झूमे सब होली की मस्ती में,
मस्ती रहे सदा आपकी कश्ती में
मुबारक हो होली भीगी मस्ती में।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
ये रंगो का त्यौहार आया है,
साथ अपने खुशियाँ लाया है,
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,
इसलिए हमने शुभकामनाओंका रंग,
सबसे पहले भिजवाया है।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
लाल, गुलाबी, नीला और पीला
हाथों में लिया समेट,
होली की दिन रंगेगे सजनी
करके मीठी भेंट।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
ऐसे मनाना होली का त्यौहार,
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार,
यह मौका अपनों को गले लगाने का,
तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
सभी रंगों का राज है होली,
मन का उल्लास है होली,
जीवन में खुशियां भर देती है,
बस इसीलिए खास है होली।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
हवाओ के साथ अरमान भेजा है,
नेटवर्क के ज़रिये पैगाम भेजा है,
वो हम हैं जिसने सबसे पहले,
होली का राम-राम भेजा है।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
निकल पड़ी मदमस्त ये टोली,
सबकी जुबान पे एक ही बोली,
फिर सजेगी रंगों की महफ़िल,
प्यार की धारा बनेगी होली।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
वसंत ऋतु की बहार,
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे नीले हरे लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!