जो पूरी सर्दी नहीं नहाये,
हो रही उनको नहलाने की तैयारी,
बाहर नहीं तुम आये तो
घर में आकर मारेंगे पिचकारी।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
दिलो के मिलने का मौसम है,
दूरियां मिटाने का मौसम है,
धुलंडी का त्यौहार ही ऐसा है,
रंगो में डूब जाने का मौसम है।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
निकल पड़ी मदमस्त ये टोली,
सबकी जुबान पे एक ही बोली,
फिर सजेगी रंगों की महफ़िल,
प्यार की धारा बनेगी होली।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
ये जो रंगों का त्यौहार है,
इस दिन ना हुए लाल पीले
तो ज़िन्दगी बेकार है,
रंग लगाना तो इतना पक्का लगाना
जितना पक्का तू मेरा यार है।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
आज मुबारक कल मुबारक
होली का हर पल मुबारक,
रंग बिरंगी होली में
मेरा भी एक रंग मुबारक।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
शोर हुआ सारी बस्ती में
झूमे सब होली की मस्ती में,
मस्ती रहे सदा आपकी कश्ती में
मुबारक हो होली भीगी मस्ती में।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
ऐसे मनाना होली का त्योहार,
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार,
ये है मौका अपनों से गले मिलाने का,
तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
दिलों को मिलाने का मौसम है,
दूरियां मिटाने का मौसम है,
होली का त्यौहार ही ऐसा है,
रंगों में डूब जाने का मौसम है।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
आज भर लो प्यार के रंग से पिचकारी,
लाल गुलाल से रंग लो दुनिया सारी,
रंग ना जाने है कोई जात और बोली,
आपको हमारी तरफ से हैप्पी होली।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
मथुरा की खुशबु, गोकुल का हार,
वृंदावन की सुगंध, बरसाने की फुहार,
राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
जब तक व्हाट्सप्प पर रंग गुलाल न उड़ें
इस होली का मजा क्या है,
जब तक फेसबुक पर न लगें स्टेटस
तब तक होली का मजा क्या है।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
खुदा करे कि इस बार होली ऐसी आए,
बिछडा हुआ मेरा प्यार मुझे मिल जाए,
मेरी दुनिया तो रंगीन है सिर्फ उस से,
काश वो आए और चुपके से गुलाल लगा जाए।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
वो भी क्या दिन थे,
जब हम साथ में होली मनाया करते थे,
तुम अपना गुलाबी चेहरा आगे करते थे,
और हम उस पर हरा रंग लगाया करते थे।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
ऐसे मनाना होली का त्यौहार,
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार,
यह मौका अपनों को गले लगाने का,
तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
फाल्गुन का महीना, वो मस्ती के गीत,
रंगों का मेल, वो नटखट सा खेल,
दिल से निकलती है ये प्यारी सी बोली,
मुबारक हो आपको ये रंग भरी होली।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
आपके गुलाबी गालों के लिए गुलाबी रंग,
आपके लाल होठों के लिए लाल रंग,
और आपके सुंदर चेहरे पर सभी रंग।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
होली के रंग बिखरेंगे,
संग पिया हम अब भीगेंगे,
होली में और भी रंग होगा,
मेरे पिया जब मेरे संग होगा।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
जो पूरी सर्दी नहीं नहाये,
हो रही उनको नहलाने की तैयारी,
बाहर नहीं तुम आये तो
घर में आकर मारेंगे पिचकारी।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
होली आती याद दिलाती,
रंगो से तन मन सहलाती,
भीगे भीगे गीत सुनाती,
पिचकारी से रंग बरसाती।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
दिल से दिल मिल जाये
और नजरों से नजरें मिलें,
इस होली कुछ मिले न मिले
मेरा तुम्हारा दिल जरूर मिले।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
होली में इस बात का मुझे
हमेशा मलाल रहता है,
कि मेरे हाथ तेरे गाल के बीच
कमबख्त गुलाल होता है।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!