सभी रंगों का राज है होली,
मन का उल्लास है होली,
जीवन में खुशियां भर देती है,
बस इसीलिए खास है होली।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
हवाओ के साथ अरमान भेजा है,
नेटवर्क के ज़रिये पैगाम भेजा है,
वो हम हैं जिसने सबसे पहले,
होली का राम-राम भेजा है।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
होली आती याद दिलाती,
रंगो से तन मन सहलाती,
भीगे भीगे गीत सुनाती,
पिचकारी से रंग बरसाती।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
वो भी क्या दिन थे,
जब हम साथ में होली मनाया करते थे,
तुम अपना गुलाबी चेहरा आगे करते थे,
और हम उस पर हरा रंग लगाया करते थे।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
खाना पीना रंग उड़ाना,
इस रंग की धुंध में हमें ना भुलाना,
गीत गाओ खुशियां मनाओ, बोलो मीठी बोली,
आपको हमारी ओर से हैप्पी होली।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
सूरज की किरणे,खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
लाल, गुलाबी, नीला और पीला
हाथों में लिया समेट,
होली की दिन रंगेगे सजनी
करके मीठी भेंट।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
दिलो के मिलने का मौसम है,
दूरियां मिटाने का मौसम है,
धुलंडी का त्यौहार ही ऐसा है,
रंगो में डूब जाने का मौसम है।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
आपके गुलाबी गालों के लिए गुलाबी रंग,
आपके लाल होठों के लिए लाल रंग,
और आपके सुंदर चेहरे पर सभी रंग।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
हर ख़ुशी आपकी रहे
हर मुस्कान आपके हाथों पर सजी रहे,
रंग भरे इस त्यौहार की तरह
आपकी जिंदगी भी रंगीन रहे।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
सभी रंगों का राज है होली,
मन का उल्लास है होली,
जीवन में खुशियां भर देती है,
बस इसीलिए खास है होली।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
ऐसे मनाना होली का त्यौहार,
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार,
यह मौका अपनों को गले लगाने का,
तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
हर रंग आप पे बरसे
हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे,
रंग दे आपको सब इतना
कि आप रंग छुड़ाने को तरसे।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
होली के इस पर्व पर,
लगे रंग हर गाल,
राष्ट्र रंग सब में रमे,
हर घर हो खुशहाल।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
हाथों में रंग लिए, दिल में उमंग लिए,
मन में खुशियाँ लिए, अपनों को संग लिए,
रंगों का खुमार लिए,
चलो रंगो वाला त्यौहार मनायें।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
खा के गुजिया, पी के भंग,
लगा के थोडा थोडा सा रंग,
बजा के ढोलक और मृदंग,
खेलें होली हम तेरे संग।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
होली के रंग बिखरेंगे,
संग पिया हम अब भीगेंगे,
होली में और भी रंग होगा,
मेरे पिया जब मेरे संग होगा।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
ऐसे मनाना होली का त्योहार,
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार,
ये है मौका अपनों से गले मिलाने का,
तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
शोर हुआ सारी बस्ती में
झूमे सब होली की मस्ती में,
मस्ती रहे सदा आपकी कश्ती में
मुबारक हो होली भीगी मस्ती में।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
जो पूरी सर्दी नहीं नहाये,
हो रही उनको नहलाने की तैयारी,
बाहर नहीं तुम आये तो
घर में आकर मारेंगे पिचकारी।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
लाल गुलाबी रंग गुलाल उड़ रहा,
झूम रहा है सारा संसार,
खुशियों की आई है बहार अपार,
मुबारक हो आपको होली का त्योहार।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!