लाल गुलाबी रंग गुलाल उड़ रहा,
झूम रहा है सारा संसार,
खुशियों की आई है बहार अपार,
मुबारक हो आपको होली का त्योहार।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
सभी रंगों का रास है होली
मन का उल्लास है होली,
जीवन में खुशियां भर देती है,
बस इसीलिए तो खास है होली।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
दिलों को मिलाने का मौसम है,
दूरियां मिटाने का मौसम है,
होली का त्यौहार ही ऐसा है,
रंगों में डूब जाने का मौसम है।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
दिल से दिल मिल जाये
और नजरों से नजरें मिलें,
इस होली कुछ मिले न मिले
मेरा तुम्हारा दिल जरूर मिले।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
सभी रंगों का राज है होली,
मन का उल्लास है होली,
जीवन में खुशियां भर देती है,
बस इसीलिए खास है होली।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार,
यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार,
होली मुबारक हो मेरे यार।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
हाथों में रंग लिए, दिल में उमंग लिए,
मन में खुशियाँ लिए, अपनों को संग लिए,
रंगों का खुमार लिए,
चलो रंगो वाला त्यौहार मनायें।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
होली के दिन ये मुलाकात याद रहेगी
रंगों की ये बरसात याद रहेगी,
आपको मिले रंगीन दुनिया ऐसी
हमेशा ये मेरी दुआ रहेगी।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
रूठा है कोई तो उसे मनाओ,
आज तो सारी गलती भूल जाओ,
लगाओ दोस्ती का रंग आज सब को यारो,
आज होली मनाओ तो ऐसी मनाओ।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
दिलो के मिलने का मौसम है,
दूरियां मिटाने का मौसम है,
धुलंडी का त्यौहार ही ऐसा है,
रंगो में डूब जाने का मौसम है।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
लाल गुलाबी रंग गुलाल उड़ रहा,
झूम रहा है सारा संसार,
खुशियों की आई है बहार अपार,
मुबारक हो आपको होली का त्योहार।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
ये रंगो का त्यौहार आया है,
साथ अपने खुशियाँ लाया है,
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,
इसलिए हमने शुभकामनाओंका रंग,
सबसे पहले भिजवाया है।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
खा के गुजिया, पी के भंग,
लगा के थोडा थोडा सा रंग,
बजा के ढोलक और मृदंग,
खेलें होली हम तेरे संग।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
आज मुबारक कल मुबारक
होली का हर पल मुबारक,
रंग बिरंगी होली में
मेरा भी एक रंग मुबारक।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
खुदा करे कि इस बार होली ऐसी आए,
बिछडा हुआ मेरा प्यार मुझे मिल जाए,
मेरी दुनिया तो रंगीन है सिर्फ उस से,
काश वो आए और चुपके से गुलाल लगा जाए।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
निकल पड़ी मदमस्त ये टोली,
सबकी जुबान पे एक ही बोली,
फिर सजेगी रंगों की महफ़िल,
प्यार की धारा बनेगी होली।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
रास रचाये गोकुल में कन्हैया,
होली में बन जाये रंग रसिया,
सजाये रंगों का साज हर एक द्वारे,
आज भी गोपियाँ रंग लिए कान्हा की राह निहारें।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
लाल, गुलाबी, नीला और पीला
हाथों में लिया समेट,
होली की दिन रंगेगे सजनी
करके मीठी भेंट।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
मथुरा की खुशबु, गोकुल का हार,
वृंदावन की सुगंध, बरसाने की फुहार,
राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
वो भी क्या दिन थे,
जब हम साथ में होली मनाया करते थे,
तुम अपना गुलाबी चेहरा आगे करते थे,
और हम उस पर हरा रंग लगाया करते थे।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
आपके गुलाबी गालों के लिए गुलाबी रंग,
आपके लाल होठों के लिए लाल रंग,
और आपके सुंदर चेहरे पर सभी रंग।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!