करनी है खुदा से एक गुज़ारिश
तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले,
हर जनम में साथी हो तुम जैसा
या फिर कभी जिंदगी ही ना मिले।
तुमको बारिश पसंद है, मुझे बारिश में तुम,
तुमको हँसना पसंद है, मुझे हँसते हुए तुम,
तुमको बोलना पसंद है, मुझे बोलते हुए तुम,
तुमको सबकुछ पसंद है, मुझे सिर्फ तुम।
मेरे जीवन का सबसे हसीन लम्हा है तू
मेरा ख्वाब मेरा सपना है तू,
तू मिल गई है तो लगता है
सारा जहाँ सारा जमाना अपना है।
होती नहीं है मोहब्बत सूरत से
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी
कदर जिनकी दिल में होती है।
मेरे चेहरे की हंसी हो तुम,
मेरे दिल की हर ख़ुशी हो तुम,
मेरे होंठों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है मेरा दिल जिसके लिए
वो मेरी जान हो तुम।
तेरी सलामती के लिए खुदा को याद करता हूं,
तुम खुश रहो इस जमीन पर बस यही फरियाद करता हूं,
बरकरार रहे तुम्हारे लबों पर मुस्कान की लड़ियाँ,
इन्ही दुआओं के साथ मैं तुमसे प्यार करता हूँ।
आपके आने से जिंदगी कितनी खूबसूरत है,
दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है,
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी,
हमें हर कदम पर आपकी जरूरत है।
आपकी धड़कन से है रिश्ता हमारा,
आपकी साँसो से है नाता हमारा,
भूल कर भी कभी भूल ना जाना,
क्योकि आपकी यादो के सहारे है जीना हमारा।
मैसेज जो भेजा है तुम्हें वैलेंटाइन का,
प्यार से भरा यह मेरे दिल का पैगाम है,
रखना जिगर में तुम इसे संभाल कर,
इसमें बंद मोहब्बत सिर्फ आपके नाम है।
आंखों से आंखे मिलाकर तो देखो,
हमारे दिल से दिल मिलाकर तो देखो,
सारे जहां की खुशियां तेरे दामन में रख देंगे,
हमसे प्यार का इजहार कर के तो देखो।
तुम तब तक प्यार से प्यार ना करो,
जब तक प्यार तुमसे प्यार ना करे,
प्यार को इतना प्यार करो,
कि प्यार किसी और से प्यार ना करे।
प्यार शब्दों का मोहताज नही होता
दिल में हर किसी के राज नही होता,
क्यों इंतजार करते है सभी वैलेंटाइन डे का
क्या साल का हर दिन प्यार का हकदार नही होता?
खुद से भी ज्यादा हम आपको चाहते है,
आपकी सांसो में हम हमेशा के लिए बसना चाहते है,
अगर हमसे कभी कोई भूल हो गयी हो,
तो उसके लिए आपसे माफ़ी चाहते है।
सांस लेने से भी तेरी याद आती है,
हर सांस में तेरी खुशबू बस जाती है,
कैसे कहूं कि सांस से मैं जिन्दा हूँ,
जबकि सांस से पहले तेरी याद आती है।
एक बार मुस्कुरा के कह दो हम से प्यार है तुमको,
एक बार ये बता दी कि हमारा इन्तजार है तुमको,
जिंदगी भर करेंगे आपसे ही हम उल्फत बस,
कहो कि हमारी इस बात का इख़्तियार है तुमको।
मुहब्बत मैं करने लगा हूँ
उलझनों में जीने लगा हूँ,
दीवाना तो मैं था नहीं लेकिन
तेरा दीवाना बनने लगा हूँ।
हर दुआ कबूल नहीं होती,
हर आरजू पूरी नहीं होती,
जिनके दिल में आप जैसे लोग रहते हों,
उनके लिए धड़कन भी जरूरी नहीं होती।
जब तुम्हारा नाम मेरे होठों पर आता है
तो दिल में इश्क की नदियां बहने लगती है,
हाय रे यह तड़पा दिल, सुन वेलेंटाइन डे को,
तन में खुशियों की सिसकियां बहने लगती है।
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है,
देखा है जब से तुम्हें ए मेरे सनम
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने का दिल चाहता है।
होती नहीं है मोहब्बत सूरत से
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी
कदर जिनकी दिल में होती है।