मेरे चेहरे की हंसी हो तुम,
मेरे दिल की हर ख़ुशी हो तुम,
मेरे होंठों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है मेरा दिल जिसके लिए
वो मेरी जान हो तुम।
खुद से भी ज्यादा हम आपको चाहते है,
आपकी सांसो में हम हमेशा के लिए बसना चाहते है,
अगर हमसे कभी कोई भूल हो गयी हो,
तो उसके लिए आपसे माफ़ी चाहते है।
कभी हंसता है ये प्यार
कभी रुलाता है ये प्यार,
हर पल की याद दिलाता है ये प्यार,
चाहों या ना चाहों पर आपके होने का
एहसास दिलाता है ये प्यार।
तेरी पहली मुलाकात जिन्दगी में एक बहार लाई थी,
हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी,
लोग कहते है प्यार में नींद उड़ जाती है,
हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी।
लफ्जों में क्या तारीफ करूं आपकी,
आप लफ्जों में कैसे समा पाओगे,
जब लोग हमारे प्यार के बारे में पूछेंगे,
मेरी आंखों में जानेमन सिर्फ आप नजर आओगे।
तेरे होठों पर हो बस मुस्कान
ऐसा मैं कुछ आज करुं,
ना होने दू कभी मोहब्बत कम
इतना जी भर कर तुझे प्यार करू।
हर दुआ कबूल नहीं होती,
हर आरजू पूरी नहीं होती,
जिनके दिल में आप जैसे लोग रहते हों,
उनके लिए धड़कन भी जरूरी नहीं होती।
ऐ चाँद तू भूल जायेगा अपने आपको
जब सुनेगा दास्तान मेरे प्यार की,
क्या तू करता है गुरुर अपने आप पे इतना
तू तो सिर्फ परछाई है मेरे प्यार की।
तुम तब तक प्यार से प्यार ना करो,
जब तक प्यार तुमसे प्यार ना करे,
प्यार को इतना प्यार करो,
कि प्यार किसी और से प्यार ना करे।
चलो आज खामोश प्यार को एक नाम दे दें
अपनी मोहब्बत को एक प्यारा अंजाम दे दें,
इससे पहले कि हमसे रूठ जाए मौसम
अपने धड़कते हुए अरमानों को एक सुरमई शाम दे दें।