शान से हम तेरे दिल में रहेंगे,
तेरी मोहब्बत पे जान निसार करेंगे,
देख के जलेगी हमे दुनियाँ सारी,
इस कदर बे-पनाह प्यार तुझे करेंगे।
आज मैं ये इजहार करता हूँ
जान भी तुझपर निसार करता हूँ,
बेहिसाब, बेशुमार करता हूँ
मैं सिर्फ तुझसे प्यार करता हूँ।
करनी है खुदा से एक गुज़ारिश
तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले,
हर जनम में साथी हो तुम जैसा
या फिर कभी जिंदगी ही ना मिले।
सांस लेने से भी तेरी याद आती है,
हर सांस में तेरी खुशबू बस जाती है,
कैसे कहूं कि सांस से मैं जिन्दा हूँ,
जबकि सांस से पहले तेरी याद आती है।
मेरे ख्वाबों को जैसे कोई मुकाम मिल गया,
जिंदगी को यह सुबह और शाम मिल गया,
जगी दिल में फिर एक चाहत की किरण,
वैलेंटाइन डे का मैसेज मिलेगा मेरे नाम से सनम।
एक बार मुस्कुरा के कह दो हम से प्यार है तुमको,
एक बार ये बता दी कि हमारा इन्तजार है तुमको,
जिंदगी भर करेंगे आपसे ही हम उल्फत बस,
कहो कि हमारी इस बात का इख़्तियार है तुमको।
लोग कहते फिरते है जिसे हम प्यार करते है
वो एक चांद का टुकड़ा है,
पर उन्हें क्या पता जिसे मैं प्यार करता हूं
चांद उसका एक टुकड़ा है।
तुम हो बहुत क्यूट
तुम्हें देख मैं हो जाता हूँ म्यूट,
वैलेंटाइन डे की बधाई हो
हमारे प्यार की हर साल सगाई हो।
जब खामोश आँखों से बात होती है,
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुवात होती है,
तुम्हारे ही ख्याल में खोये रहते है,
पता नहीं कब दिन और कब रात होते है।
तुमको बारिश पसंद है, मुझे बारिश में तुम,
तुमको हँसना पसंद है, मुझे हँसते हुए तुम,
तुमको बोलना पसंद है, मुझे बोलते हुए तुम,
तुमको सबकुछ पसंद है, मुझे सिर्फ तुम।