तेरी सलामती के लिए खुदा को याद करता हूं,
तुम खुश रहो इस जमीन पर बस यही फरियाद करता हूं,
बरकरार रहे तुम्हारे लबों पर मुस्कान की लड़ियाँ,
इन्ही दुआओं के साथ मैं तुमसे प्यार करता हूँ।
तेरे होठों पर हो बस मुस्कान
ऐसा मैं कुछ आज करुं,
ना होने दू कभी मोहब्बत कम
इतना जी भर कर तुझे प्यार करू।
जब खामोश आँखों से बात होती है,
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुवात होती है,
तुम्हारे ही ख्याल में खोये रहते है,
पता नहीं कब दिन और कब रात होते है।
तेरी पहली मुलाकात जिन्दगी में एक बहार लाई थी,
हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी,
लोग कहते है प्यार में नींद उड़ जाती है,
हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी।
करनी है खुदा से एक गुजारिश
तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले,
हर जनम में साथी हो तुम जैसा
या फिर कभी जिन्दगी ही ना मिले।
तुमको बारिश पसंद है, मुझे बारिश में तुम,
तुमको हँसना पसंद है, मुझे हँसते हुए तुम,
तुमको बोलना पसंद है, मुझे बोलते हुए तुम,
तुमको सबकुछ पसंद है, मुझे सिर्फ तुम।
आपकी मुस्कान हमारी कमजोरी है,
कह न पाना हमारी मजबूरी है,
आप क्यों नहीं समझते इस खामोशी को,
क्या खामोशी को जुबा देना जरूरी है।
तुम हो बहुत क्यूट
तुम्हें देख मैं हो जाता हूँ म्यूट,
वैलेंटाइन डे की बधाई हो
हमारे प्यार की हर साल सगाई हो।
मैसेज जो भेजा है तुम्हें वैलेंटाइन का,
प्यार से भरा यह मेरे दिल का पैगाम है,
रखना जिगर में तुम इसे संभाल कर,
इसमें बंद मोहब्बत सिर्फ आपके नाम है।
चलो आज खामोश प्यार को एक नाम दे दें
अपनी मोहब्बत को एक प्यारा अंजाम दे दें,
इससे पहले कि हमसे रूठ जाए मौसम
अपने धड़कते हुए अरमानों को एक सुरमई शाम दे दें।