एक अदा आपकी दिल चुराने की,
एक अदा आपकी दिल में बस जाने की,
चेहरा आपका चाँद सा,
और एक जिद हमारी चाँद को पाने की।
प्यार शब्दों का मोहताज नही होता
दिल में हर किसी के राज नही होता,
क्यों इंतजार करते है सभी वैलेंटाइन डे का
क्या साल का हर दिन प्यार का हकदार नही होता?
एक बार मुस्कुरा के कह दो हम से प्यार है तुमको,
एक बार ये बता दी कि हमारा इन्तजार है तुमको,
जिंदगी भर करेंगे आपसे ही हम उल्फत बस,
कहो कि हमारी इस बात का इख़्तियार है तुमको।
आँखों से नहीं जाती अब तो सूरत तेरी,
ना जाती है दिल से ये मोहब्बत तेरी,
तेरे जाने के बाद होती है, मुझे महसूस ये,
अब तो जरुरत है पहले से ज्यादा तेरी।
तुम हो बहुत क्यूट
तुम्हें देख मैं हो जाता हूँ म्यूट,
वैलेंटाइन डे की बधाई हो
हमारे प्यार की हर साल सगाई हो।
मैसेज जो भेजा है तुम्हें वैलेंटाइन का,
प्यार से भरा यह मेरे दिल का पैगाम है,
रखना जिगर में तुम इसे संभाल कर,
इसमें बंद मोहब्बत सिर्फ आपके नाम है।
आपके आने से जिन्दगी कितनी खूबसूरत है
दिल में बसी है जो, वो आपकी ही सूरत है,
दूर जाना नहीं हम से कभी भूलकर भी
हमें हर कदम पर सिर्फ आपकी जरूरत है।
ऐ चाँद तू भूल जायेगा अपने आपको
जब सुनेगा दास्तान मेरे प्यार की,
क्या तू करता है गुरुर अपने आप पे इतना
तू तो सिर्फ परछाई है मेरे प्यार की।
मुहब्बत मैं करने लगा हूँ
उलझनों में जीने लगा हूँ,
दीवाना तो मैं था नहीं लेकिन
तेरा दीवाना बनने लगा हूँ।
साथ रहते रहते यूं ही वक्त गुजर जाएगा,
दूर होने के बाद कौन किसे याद आएगा,
ले लो ग्रीटिंग इस वैलेंटाइन डे पर,
कल का क्या पता वक़्त कहां ले जाएगा।