तेरी पहली मुलाकात जिन्दगी में एक बहार लाई थी,
हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी,
लोग कहते है प्यार में नींद उड़ जाती है,
हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी।
तुम हो बहुत क्यूट
तुम्हें देख मैं हो जाता हूँ म्यूट,
वैलेंटाइन डे की बधाई हो
हमारे प्यार की हर साल सगाई हो।
दिल ने जिसे चाहा है
आज है उनका इंतेजार,
जिसकी सदियों से तमन्ना थी
उनसे होगा आज प्यार का इकरार।
आपके आने से जिन्दगी कितनी खूबसूरत है
दिल में बसी है जो, वो आपकी ही सूरत है,
दूर जाना नहीं हम से कभी भूलकर भी
हमें हर कदम पर सिर्फ आपकी जरूरत है।
मेरे ख्वाबों को जैसे कोई मुकाम मिल गया,
जिंदगी को यह सुबह और शाम मिल गया,
जगी दिल में फिर एक चाहत की किरण,
वैलेंटाइन डे का मैसेज मिलेगा मेरे नाम से सनम।
आपके आने से जिंदगी कितनी खूबसूरत है,
दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है,
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी,
हमें हर कदम पर आपकी जरूरत है।
एक बार मुस्कुरा के कह दो हमसे प्यार है तुमको
एक बार ये बता दो कि हमारा इंतजार है तुमको,
जिंदगी भर करेंगे आपसे ही हम उलफत बस
कहो कि हमारी इस बात का ऐतबार है तुमको।
मेरे चेहरे की हंसी हो तुम,
मेरे दिल की हर ख़ुशी हो तुम,
मेरे होंठों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है मेरा दिल जिसके लिए
वो मेरी जान हो तुम।
कभी हंसता है ये प्यार
कभी रुलाता है ये प्यार,
हर पल की याद दिलाता है ये प्यार,
चाहों या ना चाहों पर आपके होने का
एहसास दिलाता है ये प्यार।
जब तुम्हारा नाम मेरे होठों पर आता है
तो दिल में इश्क की नदियां बहने लगती है,
हाय रे यह तड़पा दिल, सुन वेलेंटाइन डे को,
तन में खुशियों की सिसकियां बहने लगती है।
खुद से भी ज्यादा हम आपको चाहते है,
आपकी सांसो में हम हमेशा के लिए बसना चाहते है,
अगर हमसे कभी कोई भूल हो गयी हो,
तो उसके लिए आपसे माफ़ी चाहते है।