Trending - Holi

Tuesday | Army | Attitude | Congratulations 🎉 | Good Morning 🌞 | Good Night 😴 | Love 💕 | Motivational 🔥 | Rain 🌧️ | Sad 😢 | Name On Cake 🎂


Home Valentine's Day Wishes in Hindi, English, Marathi Happy Valentine's Day Wishes Images In Hindi 2023

मैसेज जो भेजा है तुम्हें वैलेंटाइन का

मैसेज जो भेजा है तुम्हें वैलेंटाइन कामैसेज जो भेजा है तुम्हें वैलेंटाइन का,
प्यार से भरा यह मेरे दिल का पैगाम है,
रखना जिगर में तुम इसे संभाल कर,
इसमें बंद मोहब्बत सिर्फ आपके नाम है।

प्यार वो एहसास है जो मिटता नहींप्यार वो एहसास है जो मिटता नहीं,
प्यार वो पर्वत है जो झुकता नहीं,
प्यार की कीमत क्या है हमसे पूछो,
प्यार वो अनमोल हिरा है जो बिकता नही।

मेरे ख्वाबों को जैसे कोई मुकाम मिल गयामेरे ख्वाबों को जैसे कोई मुकाम मिल गया,
जिंदगी को यह सुबह और शाम मिल गया,
जगी दिल में फिर एक चाहत की किरण,
वैलेंटाइन डे का मैसेज मिलेगा मेरे नाम से सनम।

मैसेज जो भेजा है तुम्हें वैलेंटाइन कामैसेज जो भेजा है तुम्हें वैलेंटाइन का,
प्यार से भरा यह मेरे दिल का पैगाम है,
रखना जिगर में तुम इसे संभाल कर,
इसमें बंद मोहब्बत सिर्फ आपके नाम है।

आपके आने से जिन्दगी कितनी खूबसूरत हैआपके आने से जिन्दगी कितनी खूबसूरत है
दिल में बसी है जो, वो आपकी ही सूरत है,
दूर जाना नहीं हम से कभी भूलकर भी
हमें हर कदम पर सिर्फ आपकी जरूरत है।

आज मैं ये इजहार करता हूँ जान भी तुझपर निसार करता हूँआज मैं ये इजहार करता हूँ
जान भी तुझपर निसार करता हूँ,
बेहिसाब, बेशुमार करता हूँ
मैं सिर्फ तुझसे प्यार करता हूँ।

शान से हम तेरे दिल में रहेंगेशान से हम तेरे दिल में रहेंगे,
तेरी मोहब्बत पे जान निसार करेंगे,
देख के जलेगी हमे दुनियाँ सारी,
इस कदर बे-पनाह प्यार तुझे करेंगे।

करनी है खुदा से एक गुज़ारिशकरनी है खुदा से एक गुज़ारिश
तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले,
हर जनम में साथी हो तुम जैसा
या फिर कभी जिंदगी ही ना मिले।


होंठों से प्यार के फसाने नहीं आतेहोंठों से प्यार के फसाने नहीं आते,
साहिल पे समुन्दर के मोती नहीं आते,
ले लो अभी जिंदगी में प्यार का मजा,
फिर लौट के हम जैसे दीवाने नहीं आते।

तुम हो बहुत क्यूट तुम्हें देख मैं हो जाता हूँ म्यूटतुम हो बहुत क्यूट
तुम्हें देख मैं हो जाता हूँ म्यूट,
वैलेंटाइन डे की बधाई हो
हमारे प्यार की हर साल सगाई हो।

आपके आने से जिंदगी कितनी खूबसूरत हैआपके आने से जिंदगी कितनी खूबसूरत है,
दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है,
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी,
हमें हर कदम पर आपकी जरूरत है।

कोई चाँद से मोहब्बत करता है कोई सूरज से मोहब्बत करता हैकोई चाँद से मोहब्बत करता है,
कोई सूरज से मोहब्बत करता है,
हम उनसे मोहब्बत करते है,
जो हमसे मोहब्बत करते है।

हर दुआ कबूल नहीं होती हर आरजू पूरी नहीं होतीहर दुआ कबूल नहीं होती,
हर आरजू पूरी नहीं होती,
जिनके दिल में आप जैसे लोग रहते हों,
उनके लिए धड़कन भी जरूरी नहीं होती।

साथ रहते रहते यूं ही वक्त गुजर जाएगासाथ रहते रहते यूं ही वक्त गुजर जाएगा,
दूर होने के बाद कौन किसे याद आएगा,
ले लो ग्रीटिंग इस वैलेंटाइन डे पर,
कल का क्या पता वक़्त कहां ले जाएगा।

तेरी पहली मुलाकात जिन्दगी में एक बहार लाई थीतेरी पहली मुलाकात जिन्दगी में एक बहार लाई थी,
हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी,
लोग कहते है प्यार में नींद उड़ जाती है,
हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी।

तेरे होठों पर हो बस मुस्कान ऐसा मैं कुछ आज करुंतेरे होठों पर हो बस मुस्कान
ऐसा मैं कुछ आज करुं,
ना होने दू कभी मोहब्बत कम
इतना जी भर कर तुझे प्यार करू।

मेरे जीवन का सबसे हसीन लम्हा है तूमेरे जीवन का सबसे हसीन लम्हा है तू
मेरा ख्वाब मेरा सपना है तू,
तू मिल गई है तो लगता है
सारा जहाँ सारा जमाना अपना है।

सांस लेने से भी तेरी याद आती हैसांस लेने से भी तेरी याद आती है,
हर सांस में तेरी खुशबू बस जाती है,
कैसे कहूं कि सांस से मैं जिन्दा हूँ,
जबकि सांस से पहले तेरी याद आती है।

जरूरत ही है अल्फाज़ों की प्यार तो चीज़ है बस एहसास कीजरूरत ही है अल्फाज़ों की
प्यार तो चीज़ है बस एहसास की,
पास होते तो मंजर ही क्या होता
दूर से ही खबर है हमें आपकी हर सांस की।

जब तुम्हारा नाम मेरे होठों पर आता हैजब तुम्हारा नाम मेरे होठों पर आता है
तो दिल में इश्क की नदियां बहने लगती है,
हाय रे यह तड़पा दिल, सुन वेलेंटाइन डे को,
तन में खुशियों की सिसकियां बहने लगती है।

एक बार मुस्कुरा के कह दो हम से प्यार है तुमकोएक बार मुस्कुरा के कह दो हम से प्यार है तुमको,
एक बार ये बता दी कि हमारा इन्तजार है तुमको,
जिंदगी भर करेंगे आपसे ही हम उल्फत बस,
कहो कि हमारी इस बात का इख़्तियार है तुमको।


Categories