दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है,
देखा है जब से तुम्हें ए मेरे सनम
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने का दिल चाहता है।
कोई चाँद से मोहब्बत करता है,
कोई सूरज से मोहब्बत करता है,
हम उनसे मोहब्बत करते है,
जो हमसे मोहब्बत करते है।
कभी हंसता है ये प्यार
कभी रुलाता है ये प्यार,
हर पल की याद दिलाता है ये प्यार,
चाहों या ना चाहों पर आपके होने का
एहसास दिलाता है ये प्यार।
प्यार शब्दों का मोहताज नही होता
दिल में हर किसी के राज नही होता,
क्यों इंतजार करते है सभी वैलेंटाइन डे का
क्या साल का हर दिन प्यार का हकदार नही होता?
हर दुआ कबूल नहीं होती,
हर आरजू पूरी नहीं होती,
जिनके दिल में आप जैसे लोग रहते हों,
उनके लिए धड़कन भी जरूरी नहीं होती।
लोग कहते फिरते है जिसे हम प्यार करते है
वो एक चांद का टुकड़ा है,
पर उन्हें क्या पता जिसे मैं प्यार करता हूं
चांद उसका एक टुकड़ा है।
होती नहीं है मोहब्बत सूरत से
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी
कदर जिनकी दिल में होती है।
होती नहीं है मोहब्बत सूरत से
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी
कदर जिनकी दिल में होती है।
सांस लेने से भी तेरी याद आती है,
हर सांस में तेरी खुशबू बस जाती है,
कैसे कहूं कि सांस से मैं जिन्दा हूँ,
जबकि सांस से पहले तेरी याद आती है।
जब तुम्हारा नाम मेरे होठों पर आता है
तो दिल में इश्क की नदियां बहने लगती है,
हाय रे यह तड़पा दिल, सुन वेलेंटाइन डे को,
तन में खुशियों की सिसकियां बहने लगती है।
होंठों से प्यार के फसाने नहीं आते,
साहिल पे समुन्दर के मोती नहीं आते,
ले लो अभी जिंदगी में प्यार का मजा,
फिर लौट के हम जैसे दीवाने नहीं आते।