होती नहीं है मोहब्बत सूरत से
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी
कदर जिनकी दिल में होती है।
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है,
देखा है जब से तुम्हें ए मेरे सनम
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने का दिल चाहता है।
ऐ चाँद तू भूल जायेगा अपने आपको
जब सुनेगा दास्तान मेरे प्यार की,
क्या तू करता है गुरुर अपने आप पे इतना
तू तो सिर्फ परछाई है मेरे प्यार की।
अपना हमसफर बना ले मुझे,
तेरा ही साया हूँ अपना ले मुझे,
ये रात का सफर और भी हसीं हो जायेगा,
तू आजा मेरे सपनों में या बुला ले मुझे।
लोग कहते फिरते है जिसे हम प्यार करते है
वो एक चांद का टुकड़ा है,
पर उन्हें क्या पता जिसे मैं प्यार करता हूं
चांद उसका एक टुकड़ा है।
एक बार मुस्कुरा के कह दो हम से प्यार है तुमको,
एक बार ये बता दी कि हमारा इन्तजार है तुमको,
जिंदगी भर करेंगे आपसे ही हम उल्फत बस,
कहो कि हमारी इस बात का इख़्तियार है तुमको।
चलो आज खामोश प्यार को एक नाम दे दें
अपनी मोहब्बत को एक प्यारा अंजाम दे दें,
इससे पहले कि हमसे रूठ जाए मौसम
अपने धड़कते हुए अरमानों को एक सुरमई शाम दे दें।
साथ रहते रहते यूं ही वक्त गुजर जाएगा,
दूर होने के बाद कौन किसे याद आएगा,
ले लो ग्रीटिंग इस वैलेंटाइन डे पर,
कल का क्या पता वक़्त कहां ले जाएगा।
दिल ने जिसे चाहा है
आज है उनका इंतेजार,
जिसकी सदियों से तमन्ना थी
उनसे होगा आज प्यार का इकरार।
मेरे ख्वाबों को जैसे कोई मुकाम मिल गया,
जिंदगी को यह सुबह और शाम मिल गया,
जगी दिल में फिर एक चाहत की किरण,
वैलेंटाइन डे का मैसेज मिलेगा मेरे नाम से सनम।