तुमको बारिश पसंद है, मुझे बारिश में तुम,
तुमको हँसना पसंद है, मुझे हँसते हुए तुम,
तुमको बोलना पसंद है, मुझे बोलते हुए तुम,
तुमको सबकुछ पसंद है, मुझे सिर्फ तुम।
प्यार वो एहसास है जो मिटता नहीं,
प्यार वो पर्वत है जो झुकता नहीं,
प्यार की कीमत क्या है हमसे पूछो,
प्यार वो अनमोल हिरा है जो बिकता नही।
मेरे ख्वाबों को जैसे कोई मुकाम मिल गया,
जिंदगी को यह सुबह और शाम मिल गया,
जगी दिल में फिर एक चाहत की किरण,
वैलेंटाइन डे का मैसेज मिलेगा मेरे नाम से सनम।
तुमको बारिश पसंद है, मुझे बारिश में तुम,
तुमको हँसना पसंद है, मुझे हँसते हुए तुम,
तुमको बोलना पसंद है, मुझे बोलते हुए तुम,
तुमको सबकुछ पसंद है, मुझे सिर्फ तुम।
हर दुआ कबूल नहीं होती,
हर आरजू पूरी नहीं होती,
जिनके दिल में आप जैसे लोग रहते हों,
उनके लिए धड़कन भी जरूरी नहीं होती।
प्यार शब्दों का मोहताज नही होता
दिल में हर किसी के राज नही होता,
क्यों इंतजार करते है सभी वैलेंटाइन डे का
क्या साल का हर दिन प्यार का हकदार नही होता?
चलो आज खामोश प्यार को एक नाम दे दें
अपनी मोहब्बत को एक प्यारा अंजाम दे दें,
इससे पहले कि हमसे रूठ जाए मौसम
अपने धड़कते हुए अरमानों को एक सुरमई शाम दे दें।
लोग कहते फिरते है जिसे हम प्यार करते है
वो एक चांद का टुकड़ा है,
पर उन्हें क्या पता जिसे मैं प्यार करता हूं
चांद उसका एक टुकड़ा है।
शान से हम तेरे दिल में रहेंगे,
तेरी मोहब्बत पे जान निसार करेंगे,
देख के जलेगी हमे दुनियाँ सारी,
इस कदर बे-पनाह प्यार तुझे करेंगे।
आपकी धड़कन से है रिश्ता हमारा,
आपकी साँसो से है नाता हमारा,
भूल कर भी कभी भूल ना जाना,
क्योकि आपकी यादो के सहारे है जीना हमारा।
एक बार मुस्कुरा के कह दो हम से प्यार है तुमको,
एक बार ये बता दी कि हमारा इन्तजार है तुमको,
जिंदगी भर करेंगे आपसे ही हम उल्फत बस,
कहो कि हमारी इस बात का इख़्तियार है तुमको।