तुम तब तक प्यार से प्यार ना करो,
जब तक प्यार तुमसे प्यार ना करे,
प्यार को इतना प्यार करो,
कि प्यार किसी और से प्यार ना करे।
चलो आज खामोश प्यार को एक नाम दे दें
अपनी मोहब्बत को एक प्यारा अंजाम दे दें,
इससे पहले कि हमसे रूठ जाए मौसम
अपने धड़कते हुए अरमानों को एक सुरमई शाम दे दें।
शान से हम तेरे दिल में रहेंगे,
तेरी मोहब्बत पे जान निसार करेंगे,
देख के जलेगी हमे दुनियाँ सारी,
इस कदर बे-पनाह प्यार तुझे करेंगे।
कभी हंसता है ये प्यार
कभी रुलाता है ये प्यार,
हर पल की याद दिलाता है ये प्यार,
चाहों या ना चाहों पर आपके होने का
एहसास दिलाता है ये प्यार।
जब तुम्हारा नाम मेरे होठों पर आता है
तो दिल में इश्क की नदियां बहने लगती है,
हाय रे यह तड़पा दिल, सुन वेलेंटाइन डे को,
तन में खुशियों की सिसकियां बहने लगती है।
तुमको बारिश पसंद है, मुझे बारिश में तुम,
तुमको हँसना पसंद है, मुझे हँसते हुए तुम,
तुमको बोलना पसंद है, मुझे बोलते हुए तुम,
तुमको सबकुछ पसंद है, मुझे सिर्फ तुम।
करनी है खुदा से एक गुज़ारिश
तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले,
हर जनम में साथी हो तुम जैसा
या फिर कभी जिंदगी ही ना मिले।
ऐ चाँद तू भूल जायेगा अपने आपको
जब सुनेगा दास्तान मेरे प्यार की,
क्या तू करता है गुरुर अपने आप पे इतना
तू तो सिर्फ परछाई है मेरे प्यार की।
कोई चाँद से मोहब्बत करता है,
कोई सूरज से मोहब्बत करता है,
हम उनसे मोहब्बत करते है,
जो हमसे मोहब्बत करते है।
एक बार मुस्कुरा के कह दो हम से प्यार है तुमको,
एक बार ये बता दी कि हमारा इन्तजार है तुमको,
जिंदगी भर करेंगे आपसे ही हम उल्फत बस,
कहो कि हमारी इस बात का इख़्तियार है तुमको।